Explore

Search

October 17, 2025 1:54 am

पिस्टल-कट्टा और भारी मात्रा में शराब के साथ चार तस्कर गिरफ्तार

पुलिस ने नशे के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को धर-दबोचा है। आरोपियों के कब्जे से एक पिस्टल, एक देशी कट्टा, छह जिंदा कारतूस, एक धारदार चाकू और 141 पौवा देशी मसाला शराब जब्त की गई है। साथ ही शराब बिक्री की रकम 3920 रुपये भी बरामद की गई।

संगठित गिरोह करता था शराब तस्करी

मिली जानकारी के अनुसार, दुर्ग पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन “विश्वास” के तहत मुखबिर से सूचना मिली थी कि कसारीडीह वार्ड 44 में पवन कुर्रे अपने भाई और साथियों के साथ मिलकर अवैध शराब कारोबार और हथियारों का जखीरा रखे हुए है। इस पर पुलिस की विशेष टीम ने मौके पर दबिश दी।

पुलिस ने जब पवन कुर्रे के मकान की तलाशी ली तो 93 पौवा देशी मसाला शराब और एक पिस्टल, जिंदा कारतूस तथा धारदार चाकू बरामद हुए। पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि यह कारोबार वह अपने बड़े भाई विनोद कुर्रे, भांजे कृष्ण कुमार जोशी और साथी सूर्यदेव कोठारी उर्फ गोपा के साथ मिलकर करता है।

आरोपियों से मिले हथियार और शराब

तलाशी के दौरान विनोद कुर्रे से एक मैगजीन और तीन जिंदा कारतूस, सूर्यदेव कोठारी उर्फ गोपा से एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस, जबकि कृष्ण कुमार जोशी से 48 पौवा देशी मसाला शराब जब्त की गई।

पुराने मामलों में भी रहे हैं गिरफ्तार

गौरतलब है कि मुख्य आरोपी पवन कुर्रे और कृष्ण कुमार जोशी पहले भी धारा 302 भादवि के तहत गिरफ्तार हो चुके हैं। इस बार सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट, 25/27 आर्म्स एक्ट और 112(2) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश कर दिया है।

गिरफ़्तार आरोपी

पवन कुर्रे निवासी कसारीडीह दुर्ग विनोद कुर्रे निवासी कसारीडीह दुर्ग कृष्ण कुमार जोशी निवासी कसारीडीह दुर्ग सूर्यदेव कोठारी उर्फ गोपा निवासी पोटिया दुर्ग शामिल हैं ।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS