छत्तीसगढ़ जशपुर।थाना लोदाम पुलिस ने ऑपरेशन आघात के तहत नशे के सौदागरों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम साईं टांगर टोली निवासी मोहम्मद तकीम खान (28 वर्ष) को ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है।
मुखबिर की सूचना पर दबिश देते हुए पुलिस ने आरोपी को पकड़ा, जिसके कब्जे से 19 पुड़ियों में 1 ग्राम 95 मिलीग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुई। इसकी बाजार कीमत लगभग 30 हजार रुपये आंकी गई है।
आरोपी के खिलाफ थाना लोदाम में NDPS एक्ट की धारा 21(a) के तहत अपराध दर्ज कर, न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। पुलिस आरोपी से ब्राउन शुगर की सप्लाई चेन और अन्य साथियों की जानकारी जुटा रही है ।
एसएसपी ने क्या कहा

पुलिस अधीक्षक जशपुर आईपीएस शशि मोहन सिंह ने बताया कि आरोपी से यह पता लगाया जा रहा है कि वह ब्राउन शुगर कहां से लाता था और इस अवैध कारोबार में उसके साथ और कौन लोग शामिल हैं। उन्होंने कहा कि नशे के कारोबारियों के खिलाफ पुलिस की एंड-टू-एंड जांच जारी रहेगी और ऑपरेशन आघात के तहत कार्रवाई और तेज की जाएगी।
ये रहे शामिल
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी लोदाम निरीक्षक हर्षवर्धन चौरासे, उप निरीक्षक सुनील सिंह, एएसआई सहबीर भगत सहित पुलिस टीम के अन्य जवानों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

प्रधान संपादक




