रायपुर। कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान को गति देने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एआईसीसी ने 17 पर्यवेक्षकों की सूची जारी कर दी है। एआईसीसी महासचिव व छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट के हस्ताक्षर से जारी इस सूची में देशभर के वरिष्ठ नेताओं और राष्ट्रीय पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रत्येक राष्ट्रीय पर्यवेक्षक के साथ प्रदेश कांग्रेस ने तीन-तीन वरिष्ठ नेताओं, विधायकों, पूर्व विधायकों और पदाधिकारियों को अटैच किया है, जो जिलों में जाकर संगठनात्मक गतिविधियों को अमल में लाएंगे और दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करेंगे।
बिलासपुर जिले के लिए बड़ा दायित्व
बिलासपुर जिले की जिम्मेदारी मध्यप्रदेश के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार को दी गई है। उनके साथ प्रदेश स्तर से पूर्व उपमुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव, पूर्व मंत्री धनेश पाटील और प्रदेश पदाधिकारी नरेश ठाकुर को अटैच किया गया है। ये नेता बिलासपुर शहर बिलासपुर ग्रामीण और मुंगेली जिले में संगठन को मजबूत करने का काम करेंगे।
विधायकों और पूर्व विधायकों को मिली अहम भूमिका
अटल श्रीवास्तव विधायक, कोटा नारायणपुर, सुकमा और बीजापुर जिले के पर्यवेक्षक
दिलीप लहरिया विधायक कवर्धा और बेमेतरा जिले के पर्यवेक्षक
शैलेश पांडे पूर्व विधायक रायपुर जिले के पर्यवेक्षक
इंग्रिड में क्लाउड पूर्व सांसद जांजगीर-शक्ति जिले के पर्यवेक्षक
प्रेमचंद जायसी प्रदेश उपाध्यक्ष जगदलपुर, बस्तर और कोंडागांव जिले के पर्यवेक्षक
संगठन को नई दिशा देने की तैयारी
प्रदेश कांग्रेस का मानना है कि राष्ट्रीय और प्रदेश स्तरीय पर्यवेक्षकों की यह संयुक्त टीम जिलों में जाकर संगठन की जमीनी मजबूती सुनिश्चित करेगी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का कहना है कि संगठन सृजन अभियान आने वाले समय में कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार करेगा और संगठन को धारदार बनाएगा।

प्रधान संपादक




