Explore

Search

October 16, 2025 5:20 pm

महामाया दर्शन कर सुशांत ने दिया ध्वजा यात्रा को विराम

विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने सुशांत को दी फोन पर शुभकामना

ध्वजा यात्रा में शामिल हुए छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री केदार कश्यप

विकसित बेलतरा का यह सुशासन रथ गतिशीलता के खोले विकास के द्वार:सुशांत शुक्ला

बिलासपुर ।नवरात्रि के छठे दिन विधायक सुशांत शुक्ला की ध्वजा यात्रा कोनी से रतनपुर तक की यात्रा पूरी कर रतनपुर महामाया मंदिर पहुंची जहां देवी दर्शन कर यात्रा को विराम दिया गया छत्तीसगढ़ शासन में मंत्री केदार कश्यप भी यात्रा में शामिल होकर विधायक सुशांत और पदयात्रियों का उत्साहवर्धन करते हुए कुछ दूर पैदल चले उन्होंने यात्रा के लिए सुशांत शुक्ला को बधाई दी यात्रा में आशातीत सहयोग के लिए सुशांत ने क्षेत्र की जनता का आभार जताया।


लगभग 171 किलोमीटर से भी अधिक की यात्रा तय कर ध्वजा यात्रा अपने अन्तिम पड़ाव रतनपुर महामाया मंदिर पहुंची जहां देवी का दर्शन पूजन कर यात्रा को ओपचारिक रूप से विराम दिया गया विधायक सुशांत ने यात्रा में अभूतपूर्व सहयोग के लिए क्षेत्रवासियों सहित साथ चल रहे पदयात्रियों को धन्यवाद देकर उनका आभार जताया।


सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात का सीधा प्रसारण सुन कर विधायक सुशांत शुक्ला ने छठवें दिन की यात्रा की शुरुआत की जो सेदरी लोफ़नदी अमतरा पेंडारवा रानीगांव मदनपुर होकर रात 8.00 बजे रतनपुर महामाया मंदिर पहुंची जहां पदयात्रियों के साथ मां महामाया का दर्शन कर विधायक ने क्षेत्र की सुख समृद्धि की कामना की यात्रा में शामिल होने आए छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री केदार कश्यप ने भी ध्वजा यात्रा में भाग लिया और वे पदयात्रियों के साथ मिलकर कुछ दूर साथ चलकर सुशांत शुक्ला ने मंत्री कश्यप को चुनरी भेंट कर अभिनंदन किया मंत्री की उपस्थिति ने पदयात्रियों के उत्साह को और भी बढ़ा दिया उन्होंने माता के जयकारे लगा कर उनका अभिवादन किया इस अवसर पर मंत्री केदार कश्यप ने ध्वजा यात्रा की सराहना करते हुए कहा कि मुझे इस बात पर अत्यंत ही हर्ष है कि आज सुशांत शुक्ला नवरात्रि काल में पदयात्रा करने के अपने संकल्प को निर्बाध रूप से पूरा करने जा रहे हैं मै मां महामाया से प्रार्थना करता हूं कि उनकी इस कठिन साधना के प्रभाव के फलस्वरूप छत्तीसगढ़ की जनता खुशहाली आए हमारा प्रदेश की गिनती देश के अग्रणी राज्यों में हो छत्तीसगढ़ के कोने कोने में सनातन संस्कृति की अविरल धारा प्रवाहित होती रहे यही कामना करते हैं।

विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने सुशांत को दी फोन पर शुभकामना

विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह जी ने विधायक सुशांत शुक्ला को ध्वजा यात्रा की अभूतपूर्व सफलता पर फोन पर बधाई दी उन्होंने सुशांत शुक्ला से कहा ध्वजा यात्रा पूरे नवरात्रि काल में प्रदेश भर में चर्चा का विषय बनी रही जिस तरह से आपने गांव गली और मोहल्लों की पैदल चल कर शक्तिपीठों की दुर्गम यात्रा की अत्यंत ही उल्लेखनीय कदम है इससे आपके भीतर की क्षमता और साहस के अद्वितीय क्षमता का परिचय मिलता है और आभास दिलाता है कि बेलतरा का यह युवा नेतृत्व अपने पुरुषार्थ के बल पर विकास की एक नई गाथा लिखेगा प्रदेश को एक नई दिशा देगा

बेलतरा विधायक सुशांत ने यात्रा के समापन पर कहा कि आदिशक्ति महामाया देवी प्रदेश के साथ बेलतरा विधानसभा के सभी वासियों को स्वस्थ और दीर्घायु जीवन प्रदान करे सुख और समृद्धि प्रदान करे इसी मंगलकामना के साथ आज यात्रा का इस वर्ष का विराम हो रहा इस संकल्प के साथ कि विकसित बेलतरा का यह सुशासन रथ गतिशीलता के साथ क्षेत्र में विकास की रास्ते खोलता रहेगा यही कामना के साथ आज हमने छः दिनों तक अनवरत चलने वाली ध्वजा यात्रा को विराम दे रहे हैं

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS