Explore

Search

October 16, 2025 5:21 pm

पर्यटन दिवस पर छत्तीसगढ़ को मिला नया तोहफ़ा, मंत्री राजेश अग्रवाल ने किया सेंट्रल इंडिया कनेक्ट मार्केट प्लेस” का शुभारंभ

अंबिकापुर। विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पर्यटन जगत का भव्य आयोजन हुआ। हॉस्पिटैलिटी पार्टनर माइरा रिसॉर्ट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित सेंट्रल इंडिया कनेक्ट मार्केट प्लेस का शुभारंभ पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री राजेश अग्रवाल ने दीप प्रज्वलन कर किया। इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर और पर्यटन की असीम संभावनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राज्य पर्यटन विकास की नई दिशा में आगे बढ़ रहा है। इसी क्रम में छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड की नई वेबसाइट का लोकार्पण भी किया गया।

कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड के अध्यक्ष नीलू शर्मा, सचिव डॉ. रोहित यादव, प्रबंध संचालक विवेक आचार्य, ट्रैवल ट्रेड एसोसिएशन के अध्यक्ष  जसप्रीत भाटिया और टूरिज्म इंडिया एलायंस के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीप भगत विशेष रूप से मौजूद रहे।

पर्यटन को गति देंगे दो बड़े समझौते

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड ने दो महत्वपूर्ण समझौते किए। पहला समझौता आईआरसीटीसी के साथ मुख्यमंत्री जन पर्यटन योजना टूर प्रारंभ करने के लिए हुआ। वहीं दूसरा समझौता फिक्की के साथ किया गया, जिसके तहत राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय रोड शो और छत्तीसगढ़ ट्रैवल मार्ट का आयोजन होगा।

पर्यटन अवार्ड्स से सजे हाथ

कार्यक्रम में पर्यटन क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले स्टेक होल्डर्स को सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय द्वारा पूर्व में घोषित पर्यटन पुरस्कार योजना के अंतर्गत इस वर्ष 10 श्रेणियों में अवार्ड प्रदान किए गए।

सर्वश्रेष्ठ होटल होटल श्रेष्ठा सर्वश्रेष्ठ टूर ऑपरेटर रितेश मुंद्रा सर्वश्रेष्ठ जिला टूरिज्म प्रमोशन दंतेवाड़ा सर्वश्रेष्ठ पर्यटन स्टार्टअप : जीत सिंह आर्या सीटीबी स्टार परफॉर्मर रिसॉर्ट दंडामी लग्ज़री रिसॉर्ट सीटीबी स्टार परफॉर्मर पर्यटक सूचना केंद्र टी.आई.सी. एयरपोर्ट रायपुर सर्वश्रेष्ठ होमस्टे भोरमदेव जंगल रिट्रीट सर्वश्रेष्ठ सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर आकाश साहू आकाश का सफर सर्वश्रेष्ठ इको टूरिज्म साइट गौरेला-पेन्ड्रा- मरवाही जिला सर्वश्रेष्ठ एडवेंचर टूरिज्म खेमलाल साहू 36 मोंटाने एडवेंचर कैंपिंग

बिजनेस टू बिजनेस सत्र में बढ़ा नेटवर्क

कार्यक्रम की शुरुआत बिजनेस टू बिजनेस मार्केटप्लेस और नेटवर्किंग सत्र से हुई। इसमें देशभर से आए टूर ऑपरेटर्स और अंतर्राष्ट्रीय डेस्टिनेशन पार्टनर फॉरएवर जर्नी दुबई के प्रतिनिधियों ने भी अपने प्रजेंटेशन दिए।

छत्तीसगढ़ को मिलेगा नया आयाम

इस मौके पर पर्यटन सचिव डॉ. रोहित यादव ने राज्य की पर्यटन नीतियों और अवसरों की जानकारी दी, वहीं टूरिज्म बोर्ड के अध्यक्ष नीलू शर्मा ने आने वाले आयोजनों और रोडमैप की झलक प्रस्तुत की। कार्यक्रम का समापन प्रबंध संचालक विवेक आचार्य के उद्बोधन और पर्यटन मंत्री को स्मृति चिन्ह भेंट करने के साथ हुआ।यह आयोजन न केवल छत्तीसगढ़ के पर्यटन को नई उड़ान देगा बल्कि राज्य को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मानचित्र पर और सशक्त बनाएगा।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS