बिलासपुर। प्यार में धोखा और लगातार मानसिक तनाव से जूझ रहे शहर के एक इंजीनियर ने शनिवार देर रात उसलापुर रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना से शहर में सनसनी फैल गई।
मिली जानकारी के अनुसार, अग्रसेन चौक स्थित साकेत अपार्टमेंट निवासी रिटायर्ड फूड इंस्पेक्टर अशोक सवन्नी का बेटा गौरव सवन्नी (30) दिल्ली में निजी संस्थान में इंजीनियर था। दिल्ली में रहकर उसकी एक युवती से दोस्ती हुई, लेकिन बाद में रिश्तों में खटास आने पर युवती ने उसके खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज करा दिया। इस मामले में गौरव को जेल जाना पड़ा। करीब 15 दिन पहले ही वह जमानत पर छूटकर घर लौटा था।
जेल से आने के बाद से ही गौरव अवसाद में रहने लगा था। शनिवार शाम वह अचानक घर से निकल गया। उसका मोबाइल घर पर ही था, जिसमें स्क्रीन पर एक युवती का नाम और सुसाइड करने की बात लिखी मिली। परिजन और पुलिस तलाश में जुटे, लेकिन देर रात उसकी लाश उसलापुर रेलवे ट्रैक पर मिली।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मोबाइल जब्त कर सुसाइड नोट की जांच कर रही है। परिजनों का कहना है कि गौरव बेहद होनहार था, लेकिन केस और जेल जाने की घटना ने उसे तोड़ दिया।

प्रधान संपादक




