छत्तीसगढ़।कोरबा में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नक्सली रामा ईचा को गिरफ्तार किया है। सुबह-सुबह की गई इस कार्रवाई में पुलिस को बड़ी सफलता मिली।
जानकारी के मुताबिक रामा ईचा का कनेक्शन हाल ही में रायपुर से गिरफ्तार किए गए नक्सली दंपति जग्गू और कमला से था। बताया जा रहा है कि रामा, दोनों से मिलने रायपुर आया था।
पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि जग्गू और कमला रायपुर के कई झुग्गी इलाकों में बड़े नक्सलियों तक को ठहराते थे। नक्सली संगठन के लोग रायपुर और बस्तर में लगातार अपना ठिकाना बदलते रहते थे।

रवि शुक्ला
प्रधान संपादक

×



