बिलासपुर ।लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा और छठवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग को लेकर संघर्षरत शिक्षा सुधारक सोनम वांगचुक को 24 सितम्बर को उनके गांव उलेटोक्पो से गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तारी के विरोध में कोटा में आयोजित सभा में विधायक अटल श्रीवास्तव भरत कश्यप प्रमोद नायक अधिवक्ता सलीम काज़ी कंवलजीत सिंह चावला जमात-ए-इस्लामी हिंद पास्टर अनिश्चरण सर्वदलीय मंच सहित कई सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए।सभा में सोनम वांगचुक की शीघ्र रिहाई की मांग करते हुए इस कार्रवाई को दमनकारी व निंदनीय बताया गया।

रवि शुक्ला
प्रधान संपादक

×



