Explore

Search

October 15, 2025 7:09 pm

बिलासपुर पुलिस ने शुरू किया निःशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण, युवाओं के स्किल डेवलपमेंट की पहल- एसएसपी ने किया शुभारंभ

पहले चरण में कुल 73 विद्यार्थियों ने कराया पंजीयन, प्रशिक्षण सामग्री और प्रशिक्षकों की व्यवस्था जीवधर्णी फाउंडेशन द्वारा

बिलासपुर।आओ संवारे कल अपना अभियान के तहत बिलासपुर पुलिस ने युवाओं को तकनीकी दक्षता और रोजगार से जोड़ने के लिए निःशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण की शुरुआत की है। इस पहल का शुभारंभ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आईपीएस रजनेश सिंह ने किया।

जीवधर्णी फाउंडेशन के तकनीकी सहयोग से शुरू किए गए इस प्रशिक्षण का केंद्र महारानी लक्ष्मीबाई कन्या शाला के निकट यूनिवर्सल बिल्डिंग में बनाया गया है। यहाँ विद्यार्थियों को कंप्यूटर डाटा एंट्री ऑपरेटर का प्रशिक्षण दिया जाएगा, ताकि उन्हें भविष्य में रोजगार के अवसर मिल सकें।

पहले चरण में कुल 73 विद्यार्थियों ने पंजीयन कराया है। प्रशिक्षण सामग्री और प्रशिक्षकों की व्यवस्था जीवधर्णी फाउंडेशन अध्यक्ष विकास वर्मा द्वारा की जा रही है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य अधिक से अधिक युवाओं को स्किल डेवलपमेंट से जोड़कर उनके उज्ज्वल भविष्य की दिशा में कदम बढ़ाना है।

गौरतलब है कि बिलासपुर पुलिस की चेतना अभियान के अंतर्गत जून 2024 से अब तक यातायात जागरूकता साइबर अपराध, महिला एवं बाल अपराध संगठित अपराध और नशे के विरुद्ध कई सफल अभियान चलाए जा चुके हैं। इसके साथ ही वरिष्ठ नागरिकों के लिए सियान चेतना और बच्चों व युवाओं के लिए आओ संवारे कल अपना कार्यक्रम भी संचालित हो रहा है।

इसी कड़ी में शुरू किया गया यह निःशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण बिलासपुर के युवाओं को तकनीकी शिक्षा देकर रोजगार और भविष्य निर्माण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS