Explore

Search

October 16, 2025 7:39 am

ईओडब्ल्यू ने जब्त किया मोबाइल, इलेक्ट्रोनिक उपकरण अलावा महत्वपूर्ण दस्तावेजों की जब्ती

रायपुर।ईओडब्ल्यू ने आज तड़के शराब घोटाले व अवैध कोल लेवी वसूली मामले में छत्तीसगढ़ के कई ठिकानों समेत झारखंड, बिहार में तलाशी कार्रवाई की गई। इस दौरान EOW ने महत्वपूर्ण दस्तावेज, मोबाइल, इलेक्ट्रोनिक उपकरण, संपति संबंधी दस्तावेज व नगदी जब्त की है।
राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो रायपुर मे पंजीबद्ध अपराध धारा 420, 467, 468, 471, 120बी, भा.द.वि. तथा 7, 12 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 यथा संशोधित अधिनियम 2018 के प्रकरण में शराब घोटाले से जुड़े व्यवसायी अवधेश यादव एवं उससे संबंधित व्यक्तियों के तीन राज्यों के 7 स्थानों पर (छत्तीसगढ़ 03, झारखंड 02, बिहार 02) तलाशी कार्रवाई की गई।
तलाशी कार्रवाई के दौरान टीम को प्रकरण से संबंधित महत्त्वपूर्ण दस्तावेज, मोबाईल फोन, इलेक्ट्रानिक उपकरण, संपत्ति संबंधी दस्तावेज एवं नगद रकम जप्त किये गये है, जप्त किये गये सामग्री का विश्लेषण किया जा रहा है। जाँच टीम में शामिल अफ़सर संदेहियों , आरोपियों से पूछताछ कर रहे है। प्रकरण मे अग्रिम वैधानिक कार्रवाई जारी है।
अवैध कोल लेवी वसूली; जयचंद कोशले के रायपुर एवं जांजगीर-चांपा स्थित आवास पर तड़के पहुंची टीम. राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो रायपुर मे पंजीबद्ध अपराध 7ए एवं 12 भ्र.नि.अधि. 1988 संशोधित अधिनियम 2018 एवं धारा 420, 120 बी, 384, 467, 468, 471 भा.द.वि. के प्रकरण मे आरोपी जयचंद कोशले के रायपुर एवं जांजगीर-चांपा स्थित आवास पर तलाशी कार्रवाई की गई। जयचंद कोशले सौम्या चौरसिया का मुख्य सहयोगी था, जिसके द्वारा अवैध कोल लेवी वसूली की राशि का लगभग 50 करोड़ रूपये का व्यस्थापन किया गया है. आरोपी के निवास स्थानों की तलाशी कार्यवाही के दौरान टीम को महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त मिले हैं.

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS