बिलासपुर। शहर में साइबर ठगी का एक और मामला सामने आया है। तारबाहर क्षेत्र में रहने वाले निजी कंपनी के कर्मचारी से मोबाइल फोन पर ओटीपी भेजकर खाते से दो लाख 35 हजार रुपये पार कर दिए गए। पीड़ित का आरोप है कि उसके मोबाइल को हैक कर धोखाधड़ी की गई।

तारबाहर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम घुटकू पंड्रीपारा निवासी राकेश कुमार सूर्यवंशी निजी संस्थान में कार्यरत हैं और फिलहाल विनोबा नगर में किराए के मकान में रहते हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि सात सितंबर की रात भोजन करने के बाद सो गए थे। सुबह करीब छह बजे उनकी नींद खुली तो मोबाइल पर ओटीपी प्राप्त हुआ। संदेह होने पर उन्होंने तुरंत अपना बैंक बैलेंस चेक किया। खाते की जानकारी देखने पर उन्हें पता चला कि दो लाख 35 हजार रुपये किसी अज्ञात खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर कर लिए गए हैं। रकम गायब होने का अहसास होते ही उन्होंने तत्काल इसकी जानकारी साइबर सेल को दी और बाद में तारबाहर थाने पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ जुर्म दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस साइबर सेल की मदद से ठगों का पता लगाने में जुटी है।

प्रधान संपादक

