Explore

Search

September 10, 2025 5:33 am

R.O. N0.17

Advertisement Carousel

2.50 लाख की उठाई गिरी, पुलिस ने आरोपी को दबोचा, जुए में उड़ाई रकम, जब्त हुए 19 हजार पांच सौ रुपए

बिलासपुर। बाइक की डिक्की से 2.50 लाख की नकदी रकम पर हाथ साफ करने वाले आरोपी को तोरवा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने रकम मिलने के बाद सबसे पहले अपना कर्ज चुकाया, फिर जुए पर पैसे उड़ाए और कुछ रकम खर्च कर डाली। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 19 हजार पांच सौ रुपए बरामद कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार महावीर साहू, निवासी सुकरी थाना उरगा जिला कोरबा, 23 अगस्त को किराना सामान खरीदने बिलासपुर पहुंचे थे। वे वाहन क्रमांक सीजी 11 एच 2136 से आए थे और अपने परिचित सुंदरलाल धीवर को फोन कर साथ में सामान लेने बुलाया। महावीर साहू अपने वाहन में करीब 2.50 लाख रुपए लेकर आए थे। गुरुनानक चौक के पास सुंदरलाल पहुंचा। उसने महावीर से एक हजार रुपए उधार मांगा। साहू ने डिक्की में रखे पैसों में से एक हजार रुपए निकालकर उसे दे दिया। तभी आरोपी की नीयत बिगड़ गई। भीड़ का फायदा उठाते हुए उसने डिक्की से 2.50 लाख रुपए निकाल लिए और भाग निकला। महावीर ने शोर मचाकर उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं रुका। पीड़ित की शिकायत पर तोरवा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने कोसमंदा, थाना चांपा में दबिश दी और सुंदरलाल को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि उसने रकम से एक लाख रुपए का कर्ज चुकाया, 40 हजार रुपए जुए में हार गया और 19 हजार पांच सौ रुपए खर्च कर दिए। गिरफ्तारी के समय आरोपी के पास सिर्फ 19 हजार पांच सौ रुपए ही बचे थे, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS