बिलासपुर। कांग्रेस की रैली से लौट रहे युवकों के बीच ओवरटेकिंग को लेकर मारपीट हो गई। देखते ही देखते युवकों ने धारदार नुकीले हथियार निकालकर एक दूसरे पर हमला शुरू कर दिया। रैली के दौरान सड़क पर तैनात जवानों ने तत्काल स्थिति को नियंत्रित करते हुए छह युवकों को पकड़ लिया। युवकों को थाने लाकर डाक्टरी जांच कराई गई है।

सिविल लाइन सीएसपी निमितेष सिंह ने बताया कि मंगलवार को कांग्रेस की ओर से मुंगेली नाका ग्राउंड में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम के बाद लौट रहे युवकों के बीच ओवरटेकिंग को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद युवक एक दूसरे की पिटाई करने लगे। इसी बीच युवकों ने अपने पास रखे धारदार हथियार निकालकर एक दूसरे पर हमला शुरू कर दिया। इधर कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा के लिए तैनात जवानों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित कर लिया। पुलिस ने मामले में छह युवकों को गिरफ्तार किया है। युवकों का इलाज कराने के बाद उनके खिलाफ मारपीट और धारदार हथियार के मामले में कार्रवाई की जा रही है।
एसएसपी ने कहा पुराने रिकार्ड की कराएं जांच, संगठित अपराध की धाराओं में करें कार्रवाई
रैली के दौरान मारपीट और धारदार हथियार से हमले के मामले को एसएसपी रजनेश सिंह ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने पकड़े गए युवकों के पुराने रिकार्ड की जांच के निर्देश दिए हैं। युवकों के पुराने अपराधिक रिकार्ड मिलने पर संगठित अपराध की धाराओं में कार्रवाई करने और गुंडा फाइल खोलने कहा है। इस पर सिविल लाइन सीएसपी के निर्देशन में युवकों के अपराधिक रिकार्ड की जानकारी जुटाई जा रही है।
इनकी हुई गिरफ्तारी
शेख ताहिर पिता शेख रहमान 26 वर्ष निवासी मसानगंज थाना सिविल लाइन
मोहम्मद हसन पिता मोहम्मद हामिद 25 वर्ष निवासी मसानगंज थाना सिविल लाइन
राजीव राज बघेल पिता अशोक बघेल 21 वर्ष निवासी मंदिर चौक जरहाभाटा थाना सिविल लाइन
प्रतीक लाल बघेल पिता अशोक बघेल 18 वर्ष निवासी सिंधी कॉलोनी थाना सिविल लाइन
आकाश मिश्रा पिता राजीव मिश्रा 22 वर्ष निवासी गतौरी रतनपुर
प्रांजल मसीह पिता प्रवीण मसीह 19 वर्ष निवासी ओम नगर जरहाभाटा थाना सिविल लाइन

प्रधान संपादक

