Explore

Search

January 19, 2026 10:32 pm

 बिलासपुर में हवाई सेवाओं के विस्तार की दिशा में पहल

केंद्रीय मंत्री तोखन साहू ने रक्षा मंत्री से की मुलाकात

बिलासपुर। शहर में हवाई सेवाओं के विस्तार को गति देने के उद्देश्य से केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू ने हाल ही में केन्द्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह से नई दिल्ली में सौजन्य भेंट की। इस दौरान उन्होंने बिलासपुर हवाई अड्डे के विकास हेतु रक्षा मंत्रालय के पास पड़ी 1012 एकड़ भूमि राज्य सरकार को हस्तांतरित करने का मुद्दा उठाया और इस पर एक संयुक्त बैठक बुलाने का आग्रह किया।

श्री साहू ने बताया कि बिलासपुर छत्तीसगढ़ का दूसरा सबसे बड़ा शहर और एक प्रमुख औद्योगिक एवं शैक्षणिक केंद्र है। यहाँ उच्च न्यायालय के साथ-साथ एसईसीएल, एनटीपीसी और दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के मुख्यालय भी स्थित हैं। इसके बावजूद शहर की वर्तमान हवाई सेवाएँ नागरिकों और उद्योगों की बढ़ती आवश्यकताओं के अनुरूप नहीं हैं। लंबे समय से हवाई अड्डे के विस्तार की मांग उठ रही है।

उन्होंने कहा कि विस्तार में सबसे बड़ी बाधा भूमि की है। हवाई अड्डे के पास की 1012 एकड़ जमीन रक्षा मंत्रालय ने पूर्व में आर्मी ट्रेनिंग सेंटर के लिए अधिग्रहित की थी। अब यह ट्रेनिंग सेंटर रायपुर में स्थापित हो चुका है, जिसके कारण भूमि अनुपयोगी पड़ी हुई है। रनवे विस्तार हेतु केवल 290 एकड़ भूमि की आवश्यकता है, किंतु इसके मुआवज़े को लेकर राज्य सरकार और सेना के बीच मतभेद बना हुआ है।

इस पर समाधान की दिशा में कदम उठाते हुए श्री साहू ने रक्षा मंत्री से आग्रह किया कि छत्तीसगढ़ सरकार और रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों की एक संयुक्त बैठक बुलाई जाए। उनका विश्वास है कि संवाद और सहयोग से ठोस समाधान निकलेगा।

यदि यह पहल सफल होती है, तो बिलासपुर में हवाई सेवाओं का विस्तार संभव होगा, जिससे न केवल क्षेत्रीय परिवहन व्यवस्था बेहतर होगी बल्कि औद्योगिक, शैक्षणिक और सामाजिक विकास को भी नई दिशा मिलेगी।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS