बिलासपुर। अग्रवाल समाज द्वारा आयोजित अग्रसेन जयंती समारोह 2025 में को विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों महिलाओं और बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
अग्रवाल भवन में आयोजित कार्यक्रम में बत्तीसी ट्रे सजाओ सांप-सीढ़ी लूडो सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता और लकी गेम किस्मत आजमाओ जैसे खेल शामिल रहे।

महिलाओं के लिए आयोजित बत्तीसी ट्रे सजाओ प्रतियोगिता में 25 से अधिक प्रतिभागियों ने थाली सजाकर अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया। वहीं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का संचालन अग्रवाल नवयुवक समिति द्वारा किया गया, जिसमें बच्चों से लेकर सभी आयु वर्ग के प्रतिभागियों ने भाग लिया।

करीब 150 प्रतिभागियों ने विभिन्न खेलों में हिस्सा लेकर खेल भावना और प्रतिभा का परिचय दिया। किस्मत आजमाओ प्रतियोगिता में भी 150 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया और खूब आनंद उठाया।
समारोह में उपस्थित बिलासपुर अग्रवाल सभा के अध्यक्ष शिवकुमार अग्रवाल ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि अग्रवाल समाज की महिलाएं युवा और बच्चे खेल, कला और ज्ञान के क्षेत्र में भी निरंतर आगे बढ़ रहे हैं।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सचिव सुनील सोंथालिया ओम मोदी चतुर्भुज अग्रवाल अनिल अग्रवाल मनीष अग्रवाल महेश गुप्ता सुनील सुल्तानिया अन्नय बजाज सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे।
समापन समारोह 22 सितंबर को आयोजित होगा, जिसमें मुख्य अतिथि द्वारा सभी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए जाएंगे।
आयोजन को सफल बनाने में अग्रवाल नवयुवक समिति के अध्यक्ष अंकुर अग्रवाल सचिव सौरभ अग्रवाल कोषाध्यक्ष मोनिल निशानियां तथा अन्य पदाधिकारियों का सहयोग रहा।

वहीं अग्रवाल महिला समिति की अध्यक्ष रंजना अग्रवाल और उनकी टीम वंदना जाजोदिया विनीता केजरीवाल मधु बगाड़िया सीमा गर्ग निशा मोदी प्रियंका अग्रवाल खुशबू बुधिया तान्या जाजोदिया रेखा गोयल प्रीति मित्तल पूनम अग्रवाल और रितु बुधिया का सराहनीय योगदान रहा।

डॉ. आयुष अग्रवाल अभिनय अग्रवाल धीरज अग्रवाल, प्रत्यूष गर्ग और देवेश नोपानी ने भी आयोजन की सफलता में अहम भूमिका निभाई।

प्रधान संपादक

