114 नशीले इंजेक्शन बरामद, तीन तस्कर गिरफ़्तार , ज़ीरो टॉलरेंस नीति पर बिलासपुर पुलिस का जोर
बिलासपुर।एसएसपी आईपीएस रजनेश सिंह के निर्देश और सिटी कोतवाली सीएसपी आईपीएस गगन कुमार के मार्गदर्शन में पुलिस ने नशे के कारोबार पर बड़ी कार्यवाही करते हुए 114 नग नशीली दवाई Buprenorphine Injection बरामद की है। इस कार्रवाई में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस कार्रवाई का विवरण
सीएसपी कोतवाली की अगुवाई में पुलिस टीम ने 8 और 9 सितम्बर को लगातार दबिश दी।8 सितम्बर को ज्वाली नाला के पास दो युवकों को पकड़ा गया, जिनसे 62 नग Buprenorphine Injection 2 ML प्रत्येक बरामद हुए।9 सितम्बर को आरोपी दुर्गा वर्मा से 52 नग Buprenorphine Injection 2 ML जब्त किए गए।इस तरह 114 नग 228 ML नशीली दवाईया बरामद की गई ।
इसके अलावा आरोपियों से घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटरसाइकिल क्रमांक CG10-BN2344 जिसकी कीमत करीब 50 हज़ार रुपये आँकी गई है।
इस मामले गिरफ्तार आरोपियों में निकेत वस्त्रकार निवासी घुटकू नयापारा जयंत वस्त्रकार निवासी घुटकू नयापार श्रीमती दुर्गा वर्मा निवासी घुटकू गोदाम मोहल्ला शामिल है ।
की गई कानूनी कार्रवाई

सीएसपी आईपीएस गगन कुमार ने बताया कि थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्रमांक 488/25 धारा 21, 22 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया। उन्होंने बताया कि आगे आरोपियों के खिलाफ एण्ड-टू-एण्ड विवेचना और फाइनेंशियल इन्वेस्टिगेशन की जाएगी।
एसएसपी रजनेश सिंह का संदेश

एसएसपी रजनेश सिंह ने कहा कि पुलिस नशे के अवैध कारोबारियों और अपराधियों के खिलाफ ज़ीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रही है। समाज को नशामुक्त और सुरक्षित बनाने के लिए ऐसी कार्रवाइयाँ लगातार जारी रहेंगी।
सीएसपी गगन कुमार ने बताया कि पुलिस की टीम लगातार मुखबिर तंत्र और फील्ड इनपुट पर नजर रख रही है, ताकि नशे के नेटवर्क को जड़ से खत्म किया जा सके।

प्रधान संपादक

