दुर्ग। जिले में नशे के कारोबार पर शिकंजा कसते हुए दुर्ग पुलिस ने अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने कंटेनर वाहन से 3 क्विंटल 88 किलो गांजा बरामद किया है, जिसकी कीमत करीब 60 लाख रुपये बताई जा रही है। जब्त वाहन उसमें भरा अन्य सामान व नकदी मिलाकर कुल 1 करोड़ 53 लाख रुपये का मशरूका जप्त किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत 7 सितंबर को कुम्हारी टोल प्लाजा में पुलिस ने नाकेबंदी कर कंटेनर क्रमांक NL01-AH-9524 को रोका। चालक उमेश यादव निवासी मधुबनी बिहार ने पूछताछ में गांजा तस्करी की बात कबूल की। उसकी निशानदेही पर कंटेनर से 13 बोरी गांजा 388 पैकेट बरामद किए गए।
इसके बाद पुलिस टीम नागपुर पहुंची और वहीं से अन्य दो तस्करों मुस्ताक अहमद व फयाज अंसारी दोनों निवासी नागपुर महाराष्ट्र को गिरफ्तार किया। आरोपियों से 95 हजार रुपये नकद भी जब्त किए गए हैं।
मामले में थाना कुम्हारी में अपराध क्रमांक 172/2025, धारा 20 (B) iiC, 25, 27 (a) एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।

प्रधान संपादक

