Explore

Search

October 23, 2025 2:11 pm

शराब पीने के लिए मांगे रुपये, मना करने पर दो युवकों पर धारदार हथियार से हमला

बिलासपुर। सरकंडा थाना क्षेत्र में शनिवार की रात शराब दुकान के पास हुई मारपीट की घटना ने दहशत फैला दी। यहां तीन युवकों ने शराब पीने के लिए रुपये मांगे, मना करने पर उन्होंने दो दोस्तों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने घायलों का बयान दर्ज कर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है।



सरकंडा क्षेत्र के रामायण चौक चिंगराजपारा निवासी बलराम सिंह (32) ने पुलिस को बताया कि शनिवार रात करीब 10 बजे वे अपने मित्र आकाश दास के साथ शनिचरी बाजार स्थित शराब दुकान के पास ठेले पर बैठकर अंडा खा रहे थे। इसी दौरान वहां तीन युवक पहुंचे। उन्होंने बलराम और आकाश से शराब पीने के लिए रुपये की मांग की। विरोध करने पर युवकों ने उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी। दोनों जब वहां से बचकर निकलने लगे तभी युवकों ने पीछे से धारदार हथियार से हमला कर दिया। अचानक हुए हमले में बलराम और आकाश की पीठ व शरीर के अन्य हिस्सों पर गंभीर चोटें आईं और दोनों मौके पर ही गिर पड़े। आसपास के लोगों की मदद से उन्हें सिम्स अस्पताल भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। घटना की सूचना मिलते ही सरकंडा पुलिस मौके पर पहुंची। बाद में सिम्स से मिले मेमो के आधार पर घायलों के बयान दर्ज किए गए। पीड़ितों ने बताया कि आरोपी युवक लगातार मां-बहन की गाली दे रहे थे और जान से मारने की धमकी भी दे रहे थे। अचानक एक युवक ने नुकीली हथियार से वार किया जिससे वे दोनों खून से लथपथ होकर गिर पड़े। पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपियों की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। इसके साथ वहां के दुकानदारों से भी घटना के संबंध में जानकारी ली जा रही है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS