Explore

Search

September 4, 2025 2:32 pm

Advertisement Carousel

सेवानिवृत्त कर्मियों का योगदान अविस्मरणीय : सीएमडी दुहन

एसईसीएल मुख्यालय के 7 कर्मियों को भावभीनी विदाई दी गयी

बिलासपुर।एसईसीएल मुख्यालय, बिलासपुर में शनिवार को सात अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति पर भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर उन्हें शाल श्रीफल पुष्पहार भेंट कर सम्मानित किया गया और समस्त भुगतान का चेक प्रदान किया गया।

मुख्यालय स्थित प्रशासनिक भवन के कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित समारोह में अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक हरीश दुहन मुख्य अतिथि रहे। कार्यक्रम में निदेशक तकनीकी-संचालन एन. फ्रैंकलिन जयकुमार निदेशक  बिरंची दास, निदेशक (वित्त) डी. सुनील कुमार, निदेशक तकनीकी-योजना एवं परियोजना रमेश चंद्र महापात्रा मुख्य सतर्कता अधिकारी हिमांशु जैन सहित विभिन्न विभागाध्यक्ष श्रम संघ प्रतिनिधि अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

सेवानिवृत्त होने वालों में महाप्रबंधक (सिविल) विनय कुमार सूद, मुख्य चिकित्सा सेवाएं डॉ. प्रतिभा पाठक, महाप्रबंधक उत्खनन बसंत कुमार कुर्रे महाप्रबंधक सामग्री प्रबंधन कृष्णकांत मुखर्जी,वरिष्ठ प्रबंधक विजयर नगर प्रशासन सुलभ सिंह बघेल लेखापाल ए-1 (वित्त विभाग) विकास चंद्र दास और सहायक फोरमेन परिवहन विभाग विलास उपासने शामिल रहे।

इस अवसर पर शीर्ष प्रबंधन ने अपने संबोधन में कहा कि कंपनी की सफलता में सेवानिवृत्त कर्मियों का योगदान अविस्मरणीय है और उनके कार्यकौशल को सदैव याद किया जाएगा। साथ ही, सेवानिवृत्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों के सपरिवार उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

सेवानिवृत्त अधिकारियों ने भी कंपनी और सहकर्मियों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि एसईसीएल में कार्य संस्कृति सहयोग और निष्ठा पर आधारित है, जहां कर्मचारी कार्य को बोझ नहीं बल्कि जिम्मेदारी मानकर करते हैं।कार्यक्रम का संचालन उप प्रबंधक राजभाषा सविता निर्मलकर ने किया।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS