बिलासपुर। मस्तूरी क्षेत्र के पेंड्री मार्ग पर स्थित एक पोल्ट्री फार्म में गुपचुप तरीके से हिंदुओं का मतांतरण कराने की कोशिश का मामला सामने आया है। सूचना मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पास्टर समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ धर्म स्वातंत्र्य अधिनियम और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया है।

मस्तूरी क्षेत्र के ग्राम भदौरा निवासी बाबा शर्मा उर्फ पुर्णेनंद्र शर्मा ने पुलिस को शिकायत दी थी कि सांदीपनी स्कूल के पास खाली पोल्ट्री फार्म में हिंदू परिवारों को बुलाकर उन्हें धर्म बदलने के लिए प्रलोभन दिया जा रहा है। इस सूचना पर मस्तूरी पुलिस मौके पर पहुंची। वहां पास्टर संजीव कुमार सूर्यवंशी और उसके सात साथी महिलाओं व बच्चों को इलाज और बेहतर जीवन का लालच देकर धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित कर रहे थे। पुलिस ने छापेमारी कर मौके से भारी मात्रा में बाइबिल और धार्मिक डायरी जब्त की। इसके बाद सभी आरोपियों को थाने लाकर पूछताछ की गई। जांच में पता चला कि पास्टर और उसके साथी प्रार्थना सभा की आड़ में हिंदू परिवारों को उकसा रहे थे। हिंदू संगठन से जुड़े लोगों का कहना है कि कई परिवारों की महिलाओं और बच्चों को विशेष रूप से निशाना बनाया गया था। उन्हें इलाज, शिक्षा और सुखी जीवन का झांसा देकर सभा में बुलाया गया। जब इस पर संगठन के कार्यकर्ताओं ने विरोध किया तो आरोपी बहस और हुज्जतबाजी करने लगे। मस्तूरी थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ प्रलोभन देकर धर्मांतरण कराने की कोशिश का मामला दर्ज किया गया है। साथ ही आगे की जांच की जा रही है कि इस नेटवर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं। पुलिस का कहना है कि धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने की किसी भी साजिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

प्रधान संपादक

