Explore

Search

October 15, 2025 2:38 pm

एक पेड़ मां के नाम 2.0 के तहत सकरी थाने में पौधारोपण

एसएसपी ने कहा पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन के लिए पौधारोपण करना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी

बिलासपुर ।स्वयंसिद्धा फाउंडेशन के तत्वावधान में एक पेड़ मां के नाम 2.0 अभियान के अंतर्गत सकरी थाने में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे।

एसएसपी सिंह ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन के लिए पौधारोपण करना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि पौधे लगाने के बाद उनकी सुरक्षा पर ध्यान देना भी उतना ही आवश्यक है।

एडिशनल एसपी राजेंद्र जायसवाल ने फाउंडेशन के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि बरसात का समय पौधारोपण के लिए सर्वोत्तम है और इस दिशा में हर व्यक्ति को जागरूक होना चाहिए।

वार्ड क्रमांक 4 की पार्षद एवं एमआईसी चेयरमैन कुसुम कोसले ने कहा कि यह पहल समाज को पर्यावरण हित में प्रेरित कर रही है। उन्होंने घोषणा की कि आने वाले समय में वार्ड स्तर पर भी वृहद स्तर पर पौधारोपण किया जाएगा।

फाउंडेशन के अध्यक्ष चंचल सलूजा ने बताया कि संस्था शिक्षा, स्वास्थ्य और जनजागरूकता जैसे मुद्दों पर लगातार सक्रिय है। मानसून के दौरान जिले के विभिन्न क्षेत्रों में पौधारोपण कार्यक्रम जारी रहेंगे।

इस अवसर पर सकरी टीआई प्रदीप आर्य फाउंडेशन के सदस्य नवीन दुबे हर्षप्रीत छाबड़ा मोनिका तिवारी अवनी वाशिंग सहित बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी-कर्मचारी एवं फाउंडेशन सदस्य मौजूद रहे।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS