बिलासपुर। तोरवा थाना क्षेत्र के तितली चौक में युवक पर जानलेवा हमला कर फरार हुए आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार, आरोपी नागपुर से ट्रेन में बैठकर बिलासपुर लौट रहा था। इस बीच पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि वह रेलवे स्टेशन पहुंचने वाला है। इस पर पुलिस ने घेराबंदी कर उसे ट्रेन से उतरते ही दबोच लिया। आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।

कोतवाली सीएसपी गगन कुमार ने बताया कि टिकरापारा निवासी राहुल गोस्वामी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह अपने दोस्त बजरंग के साथ तितली चौक की ओर गया था। तभी सिरगिट्टी निवासी इस्माइल खान अपने साथियों इमरान, कुणाल, शमी खान, रिजवान, अभय, गुलशन और अमन के साथ वहां पहुंचा। पुरानी रंजिश को लेकर आरोपितों ने राहुल और उसके साथी को घेर लिया और जान से मारने की धमकी देते हुए चाकू, स्टिक, पाइप व बेल्ट से हमला कर दिया। हमले में राहुल गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया और आरोपितों की तलाश शुरू की। जांच के दौरान पुलिस ने अभय चौहान, यूसुफ, गुलशन और अमन को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, लेकिन मुख्य आरोपी इस्माइल खान और उसके कुछ साथी फरार हो गए थे। इसी बीच सूचना मिली कि इस्माइल नागपुर से बिलासपुर आ रहा है। पुलिस टीम ने रेलवे स्टेशन पर घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
आदतन बदमाश है इस्माइल
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी इस्माइल सिरगिट्टी क्षेत्र का आदतन बदमाश है। उसके खिलाफ पहले से कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। कुछ दिन पहले उसने जेल के सामने भी मारपीट की थी। इसके बाद से वह फरार चल रहा था। शहर लौटने पर उसने तितली चौक में युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। पुलिस लंबे समय से उसकी तलाश कर रही थी। अंततः नागपुर से लौटते वक्त उसे दबोच लिया गया।

प्रधान संपादक

