Explore

Search

October 24, 2025 2:01 am

मालिक की मौत के तीन साल बाद ड्राइवर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज

बिलासपुर। कोटा स्थित सरकारी अस्पताल के पीछे रहने वाले वृद्ध जार्ज माइकल की मौत को लेकर तीन साल बाद नया मोड़ सामने आया है। कोर्ट के निर्देश पर कोटा पुलिस ने उनके ही ड्राइवर संजय खूंटे उर्फ बबलू के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने हत्या, साक्ष्य छुपाने, और बेईमानी से संपत्ति हड़पने की धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



कोटा में रहने वाले जार्ज माइकल अपने परिवार से दूर बिलासपुर में अकेले रहते थे। उनके परिजन लंबे समय से विदेश में थे। इसी दौरान उन्होंने अपने ड्राइवर संजय खूंटे और उसके परिवार को घर पर रख लिया था। संजय न केवल ड्राइविंग करता था बल्कि वृद्धावस्था के कारण जार्ज की देखभाल भी करता था। मार्च 2022 में अचानक संजय अपने पूरे परिवार के साथ गायब हो गया। मोहल्ले के लोगों ने कई दिनों तक जार्ज को न देखकर शंका जताई। कुछ ही समय बाद घर से तेज बदबू आने लगी। पुलिस को सूचना मिलने पर टीम मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर भीतर दाखिल हुई। अंदर जार्ज का शव पड़ा मिला। शव की हालत खराब हो चुकी थी। पुलिस ने उसे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और मामले की जानकारी जार्ज के परिजनों को दी। जब परिजन विदेश से लौटकर कोटा पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि घर के कई सामान गायब थे। उन्होंने जार्ज की मौत को संदिग्ध मानते हुए पुलिस से शिकायत की और ड्राइवर संजय पर हत्या का आरोप लगाया। परिजनों का आरोप था कि संजय ने न केवल जार्ज की हत्या की, बल्कि घर के सामान और संपत्ति पर भी कब्जा जमाने की नीयत से फरार हो गया। हालांकि उस समय पुलिस की ओर से मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया। परिजन लगातार अधिकारियों से फरियाद करते रहे, लेकिन जब कहीं सुनवाई नहीं हुई तो उन्होंने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। परिवाद की सुनवाई करते हुए अदालत ने जार्ज माइकल की मौत को गंभीर मानते हुए हत्या, साक्ष्य छुपाने और संपत्ति हड़पने का अपराध दर्ज करने के निर्देश दिए। कोर्ट के आदेश पर अब कोटा पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपित संजय खूंटे और उसके परिवार की तलाश में जुट गई है।

न्याय की आस जगी
जार्ज के परिजन पिछले तीन साल से न्याय की तलाश में भटक रहे थे। हर बार पुलिस की चुप्पी और निष्क्रियता से निराश होकर भी उन्होंने हार नहीं मानी। अब जबकि कोर्ट के आदेश पर हत्या का मामला दर्ज हो गया है, परिजनों को विश्वास है कि आरोपी जल्द ही गिरफ्त में आएगा और उन्हें न्याय मिलेगा।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS