जशपुर ।छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन आघात के तहत एक व्यक्ति को अपनी बाड़ी में अवैध रूप से गांजा उगाने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि चौकी पंडरापाठ क्षेत्रांतर्गत ग्राम गायबुड़ा निवासी धनुषधारी यादव को पुलिस ने मिर्ची की बाड़ी में गांजा उगाने के आरोप में पकड़ा है। आरोपी की बाड़ी से गांजे की पत्तियां, डंठल और तीन नग पौधे ठूंठ बरामद किए गए। जब्त गांजे का कुल वजन 2 किलो 40 ग्राम है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग चार हजार रुपये है।
अधिकारियों ने बताया कि 17 अगस्त को मुखबिर से सूचना मिलने पर पंडरापाठ पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर अनिल कुमार सोनी के निर्देश पर टीम ने मौके पर छापेमारी की और आरोपी को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने स्वयं अपनी बाड़ी में तीन गांजे के पौधे उगाने की बात स्वीकार की।

पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(ए) के तहत अपराध दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। कार्रवाई में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक सतीश सोनवानी, आरक्षक दिनेश्वर भगत, बिलचियूस लकड़ा और महिला आरक्षक लीलावती यादव शामिल रहे।
एएसपी अनिल सोनी ने कहा कि जशपुर पुलिस नशे के खिलाफ सख्त अभियान चला रही है और ऐसे मामलों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

प्रधान संपादक

