बिलासपुर। चकरभाठा पुलिस ने चोरी के मामले में ठेकेदार के कर्मचारी को मध्यप्रदेश के कटनी से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से चोरी किए गए सीबीसी वेट मीटर, प्रिंटर और सेंसर रिवर्स कैमरा समेत करीब छह लाख रुपए का सामान जब्त किया गया है।

चकरभाठा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गोंडपारा में रहने वाले ठेकेदार दीपांशु श्रीवास्तव ने तीन अगस्त को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 28 से 29 जुलाई के बीच, उनके छतौना रोड स्थित प्लांट में रखे कीमती उपकरण चोरी हो गए हैं। जांच में पता चला कि चोरी करने वाला कोई और नहीं बल्कि उनका कर्मचारी शेख जाहिद खान (20) निवासी ग्राम सिंगोड़ी, जिला कटनी, मध्यप्रदेश है। इसके बाद थाना प्रभारी उत्तम साहू के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम ने आरोपी के मूल निवास ग्राम सिंगोड़ी, जिला कटनी के लिए रवाना होकर पतासाजी शुरू की। पुलिस टीम ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उसने चोरी की घटना को अंजाम देना करना स्वीकार किया। उसकी निशानदेही पर चोरी किया गया सामान बरामद किया गया। इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।

प्रधान संपादक




