Explore

Search

January 26, 2026 7:31 pm

एसईसीएल मुख्यालय में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 77वां गणतंत्र दिवस,सीएमडी हरीश दुहन ने किया ध्वजारोहण, ली परेड की सलामी

वसंत विहार ग्राउंड में गरिमा और देशभक्ति के साथ हुआ आयोजन,परेड, झांकियां और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने बढ़ाई कार्यक्रम की शोभा

ऊर्जा सुरक्षा, सतत विकास और राष्ट्र निर्माण पर दिया गया संदेश

छत्तीसगढ़ बिलासपुर ।एसईसीएल मुख्यालय, बिलासपुर स्थित वसंत विहार ग्राउंड में सोमवार को 77वां गणतंत्र दिवस समारोह गरिमा, अनुशासन एवं देशभक्ति के वातावरण में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि एसईसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक हरीश दुहन ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा परेड की सलामी ली।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने वरिष्ठ सुरक्षा निरीक्षक डी.पी. दिवाकर एवं सुरक्षा निरीक्षक श्री जाकिर हुसैन के नेतृत्व में आयोजित मुख्य परेड का निरीक्षण किया। परेड निरीक्षण के दौरान एसईसीएल के सुरक्षा प्रमुख श्री व्ही. दक्षिणामूर्ति भी उपस्थित रहे।

परेड में एसईसीएल सुरक्षा विभाग के दो प्लाटून शामिल रहे, जिनका नेतृत्व श्री चमरु एवं प्रकाश द्विवेदी ने किया। डीएवी स्कूल की प्लाटून क्रमांक 3 का नेतृत्व लांस कार्पोरल आरुष यादव, प्लाटून क्रमांक 4 का नेतृत्व सार्जेंट श्रीया सिंह, प्लाटून क्रमांक 5 का नेतृत्व सार्जेंट जिज्ञाशा ठाकुर तथा प्लाटून क्रमांक 6 का नेतृत्व कार्पोरल अभिजित भंडारी ने किया। बैंड प्लाटून का नेतृत्व सूबेदार मेजर बेनी प्रसाद द्वारा किया गया।

समारोह में एसईसीएल के निदेशक मंडल एवं वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे, जिनमें एन. फ्रैंकलिन जयकुमार निदेशक तकनीकी–संचालन बिरंची दास, निदेशक मानव संसाधन डी. सुनील कुमार, निदेशक वित्त हिमांशु जैन मुख्य सतर्कता अधिकारी सीवीओ तथा रमेश चंद्र महापात्र, निदेशक तकनीकी–योजना-परियोजना शामिल थे।

इसके अतिरिक्त एसईसीएल संचालन समिति से नाथूलाल पाण्डेय एचएमएस हरिद्वार सिंह एटक ए.के. खुल्लर सीएमओएआई सहित एसईसीएल सुरक्षा समिति, कल्याण मंडल एवं सिस्टा-ओबीसी के सदस्य भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

समारोह में सीएमडी हरीश दुहन की माताश्री श्रीमती यशवंती दुहन श्रद्धा महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती शशि दुहन श्रीमती इप्शिता दास श्रीमती विनीता जैन एवं श्रीमती शुभश्री महापात्र विभिन्न विभागाध्यक्ष श्रमिक संघ प्रतिनिधि अधिकारी-कर्मचारी, बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएं तथा कंपनी के अन्य सम्मानित सदस्य शामिल हुए।

समारोह को संबोधित करते हुए सीएमडी हरीश दुहन ने कहा कि एसईसीएल देश की ऊर्जा सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है और सतत विकास, पर्यावरण संरक्षण एवं सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने कर्मचारियों के समर्पण, अनुशासन एवं सामूहिक प्रयासों की सराहना करते हुए राष्ट्र निर्माण में निरंतर योगदान देने का आह्वान किया।

इस अवसर पर अतिथियों द्वारा एसईसीएल की गृह पत्रिका कोयला रत्न का विमोचन किया गया। कार्यक्रम के दौरान एसईसीएल के विभिन्न संचालन क्षेत्रों द्वारा विषयगत एवं आकर्षक झांकियों का प्रदर्शन किया गया जिनमें ऊर्जा सुरक्षा हरित पहल नवाचार एवं सामाजिक दायित्व से जुड़े संदेश प्रभावी रूप से प्रस्तुत किए गए।

इसके साथ ही डीएवी पब्लिक स्कूल, ड्रीमलैंड स्कूल, केपीएस एवं होली नर्सरी स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति गीतों एवं नृत्य ने समारोह को जीवंत बना दिया।

इस अवसर पर सीएमडी हरीश दुहन एवं श्रद्धा महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती शशि दुहन द्वारा परेड, कर्तव्य निर्वहन के दौरान वीरता एवं शौर्य नवाचार शिक्षा श्रेष्ठ मातृत्व तथा सर्वश्रेष्ठ झांकियों के लिए प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। झांकी प्रतियोगिता में भटगांव क्षेत्र को प्रथम हसदेव क्षेत्र को द्वितीय गेवरा क्षेत्र को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया जबकि सीडब्ल्यूएस गेवरा क्षेत्र एवं दीपका क्षेत्र को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।

इससे पूर्व, गणतंत्र दिवस 2026 के अवसर पर एसईसीएल मुख्यालय प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में निदेशक मानव संसाधन बिरंची दास ने प्रशासनिक भवन स्थित शहीद स्मारक एवं खनिक प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके उपरांत उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर सुरक्षा प्रहरियों की टुकड़ी द्वारा आयोजित परेड की सलामी ली।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS