Explore

Search

October 24, 2025 2:35 am

बेलगहना पुलिस ने तीन चोरों को दबोचा, 1.40 लाख के मोटर पंप व बैटरी बरामद

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले की बेलगहना चौकी पुलिस ने मोटर पंप और बैटरी चोरी के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर करीब 1.40 लाख रुपये कीमत का माल बरामद किया है।

एएसपी ग्रामीण अर्चना झा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के नाम सुभाष निषाद उजियार अगरिया और बिहारी लाल प्रजापति हैं। सभी बिलासपुर जिले के विभिन्न गांवों के निवासी हैं।

उन्होंने बताया कि 29 मई को एक व्यक्ति ने अपने घर के कुएं से सबमर्सिबल पंप चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी। जांच के दौरान पुलिस ने पूर्व में चोरी के मामले में गिरफ्तार हो चुके सुभाष निषाद को पूछताछ के लिए तलब किया जिसने अपने साथियों उजियार और बिहारी के साथ मिलकर कई स्थानों से मोटर पंप और बैटरी चोरी करने की बात कबूल की।

आरोपियों के पास से विभिन्न कंपनियों के पांच मोटर पंप दो बैटरियां एक मोटरसाइकिल और एक चोरी की गई टीव्हीएस मोटरसाइकिल बरामद की गई है। जब्त सामान की कीमत लगभग 1.40 लाख रुपये आंकी गई है।

अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS