Explore

Search

October 15, 2025 7:39 am

कोनी में चाकूबाजी की वारदात,चंद घंटों में 6 आरोपी व तीन नाबालिग गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ ।बिलासपुर जिले के कोनी थाना क्षेत्र के ग्राम सेमरताल में पुरानी रंजिश को लेकर हुई चाकूबाजी की घटना में पुलिस ने छह आरोपियों और तीन नाबालिगों को गिरफ्तार कर दो चाकू एक बेल्ट और एक डंडा जब्त किया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

कोनी टीआई राहुल तिवारी ने बताया कि एसएसपी आईपीएस रजनेश सिंह के निर्देश पर जिले में चाकूबाजी और गुंडागर्दी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। उनके निर्देश पर एएसपी राजेन्द्र जायसवाल तथा सीएसपी कोतवाली आईपीएस गगन कुमार के मार्गदर्शन में आरोपियों की धर पकड़ कि यह कार्रवाई की गई है ।आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी कोनी निरीक्षक राहुल तिवारी के नेतृत्व में गठित टीम में एएसआई अशोक चौरसिया और आरक्षक 657 शामिल थे। 

कोनी टीआई राहुल तिवारी ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर जिले में चाकूबाजी और गुंडागर्दी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में 9 अगस्त की रात लगभग 11:45 बजे ग्राम सेमरताल में हर्ष यादव को चाकू मारने की सूचना मिली। घायल को तत्काल सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया।

प्राथमिकी के मुताबिक, आनंद वर्मा और साहिल वर्मा ने अपने साथियों के साथ मिलकर हत्या की नीयत से हर्ष यादव के सीने पेट और पीठ पर चाकू से वार किया जबकि अन्य ने बेल्ट और डंडे से हमला किया।

उन्होंने बताया कि घटना के बाद राजीव वर्मा साहिल वर्मा लक्ष्मी प्रसाद केवट आनंद वर्मा राजा वर्मा राजेंद्र वर्मा और तीन नाबालिगों को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपियों ने वारदात में शामिल होने की बात स्वीकार की। आनंद वर्मा और साहिल वर्मा के कब्जे से दो चाकू जबकि अन्य से बेल्ट और डंडा बरामद किए गए।

सभी आरोपियों को 10 अगस्त को न्यायालय में पेश किया गया। आरोपियो के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 109, 191(2), 191(3) तथा शस्त्र अधिनियम की धारा 25, 27 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS