लापरवाही की कीमत,टीआई लाइन अटैच, एएसआई निलंबित रिपोर्ट के बाद भी कार्रवाई नहीं
बिलासपुर।पुलिस महकमे में प्रशासनिक फेरबदल के तहत निरीक्षक देवेश सिंह राठौर को अस्थायी रूप से थाना प्रभारी सिटी कोतवाली का प्रभार सौंपा गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने आदेश जारी करते हुए राठौर को तत्काल कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए हैं।

यह नियुक्ति ऐसे समय हुई है जब अब से कुछ देर पहले ही घोर लापरवाही के चलते एसएसपी ने थाना सिटी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक विवेक पाण्डेय को लाइन अटैच कर दिया और ड्यूटी पर तैनात एएसआई गजेंद्र शर्मा को तत्काल निलंबित कर रक्षित केंद्र भेज दिया। उनकी जगह निरीक्षक देवेश सिंह राठौर को अस्थायी तौर पर कोतवाली का प्रभार सौंपा गया है।
5 अगस्त की रात दीपक साहू सिटी कोतवाली पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज कराई। ड्यूटी पर मौजूद एएसआई ने रिपोर्ट दर्ज कर एमएलसी कराया लेकिन आगे कोई कार्रवाई नहीं हुई। नतीजतन, 8 अगस्त को दीपक साहू की हत्या कर दी गई।
एसएसपी रजनेश सिंह ने इसको घोर अनुशासनहीनता और कर्तव्य में गंभीर लापरवाही मानते हुए तुरंत कार्रवाई की। उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी अधिकारी या कर्मचारी ने अपने पदीय कर्तव्यों में लापरवाही बरती तो उसके खिलाफ तत्काल अनुशासनात्मक कदम उठाए जाएंगे।

प्रधान संपादक