Explore

Search

October 16, 2025 5:39 am

गणेशोत्सव से पहले दुर्ग पुलिस हाई अलर्ट पर सीसीटीवी बढ़ाएं, गुंडों पर कड़ी कार्रवाई करने एसएसपी ने दिए निर्देश

दुर्ग।एसएसपी विजय अग्रवाल ने शनिवार को कलेक्टरेट सभाकक्ष में जिले के राजपत्रित अधिकारियों और थाना-चौकी प्रभारियों की समीक्षा बैठक ली तथा आगामी गणेशोत्सव व अन्य त्योहारों के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए।

उन्होंने पंडालों के संचालन संबंधी नियमों का पालन कराने त्रिनयन एप के अधिक उपयोग और नए सीसीटीवी कैमरे जोड़ने पर जोर दिया। अधिक से अधिक नागरिकों को सीसीटीवी लगाने के लिए जागरूक करने को कहा गया।

बैठक में लंबित अपराध, शिकायतों और मर्ग प्रकरणों के समयबद्ध निराकरण एनडीपीएस एक्ट के तहत जब्त मादक पदार्थों के शीघ्र नष्टीकरण, जुआ-सट्टा पर सख्त कार्रवाई, तथा रात 11 बजे के बाद खुले दुकानों को बंद कराने के निर्देश दिए गए।

एसएसपी अग्रवाल ने कबाड़ी कारोबारियों की गैंग हिस्ट्रीशीट खोलने निगरानी एवं गुंडा बदमाशों की फाइल तैयार करने बॉन्ड ओवर की कार्यवाही और उल्लंघनकर्ताओं पर कार्रवाई करने को कहा। अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने के लिए आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई तथा 15 अगस्त से पहले सभी लंबित प्रकरण निपटाने के निर्देश भी दिए गए।

सभी थाना-चौकी क्षेत्रों में बीट का विभाजन कर प्रत्येक बीट में तैनात पुलिस बल की जानकारी उपलब्ध कराने को कहा गया।

बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सुखनंदन राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आईयूसीएडब्ल्यू पद्मश्री तंवर नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग हर्षित मेहर नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई सीएसपी  छावनी हरीश पाटिल डीएसपी यातायात सदानंद विंध्यराज उप पुलिस अधीक्षक हेम प्रकाश नायक उप पुलिस अधीक्षक अजय सिंह पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पाटन अनुप लकड़ा समेत जिले के सभी थाना-चौकी प्रभारी उपस्थित रहे।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS