बिलासपुर। सरकण्डा पुलिस और एसीसीयू की संयुक्त टीम ने चोरी के दो अलग-अलग मामलों का छह घंटे में खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से गीता ज्वेलर्स से चोरी हुए सोने-चांदी के जेवर और ओम मेडिकल से चोरी हुई नकदी समेत कुल तीन लाख 50 हजार का माल जब्त किया है।

डीएसपी सिद्धार्थ बघेल ने बताया कि शुक्रवार को खमतराई रोड स्थित गीता ज्वेलर्स के संचालक रितेश गुप्ता ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि गुरुवार की रात दुकान बंद कर घर जाने के बाद सुबह मकान मालिक से सूचना मिली कि दुकान का ताला टूटा है। उनकी दुकान से सोने-चांदी के जेवर और तीन हजार रुपये चोर ले गए थे। इसी तरह, ओम मेडिकल के संचालक केशव प्रसाद साहू ने भी शिकायत दर्ज कराई कि दुकान का ताला तोड़कर दो हजार 700 रुपये नकद चोरी कर लिए गए। दोनों मामलों में अलग-अलग अपराध दर्ज कर जांच शुरू की गई। एसएसपी रजनेश सिंह के निर्देश पर एसीसीयू और सरकण्डा पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर जांच शुरू की गई। एएसपी सिटी राजेन्द्र जायसवाल, एसीसीयू के प्रभारी एएसपी अनुज कुमार और सीएसपी सिद्धार्थ बघेल के साथ थाना प्रभारी निलेश पाण्डेय की टीम ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। सीसीटीवी कैमरे से संदेही की तस्वीर मिली। पूछताछ में पता चला कि संदेही विशु लहरे उर्फ ढोलू(25) निवासी ससहा रोड पामगढ़ स्वर्णिम ऐरा काॅलोनी में मजदूरी करता है। वह मंगला के दीनदयाल कालोनी में किराए पर रहता है। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की। इसमें उसने चोरी करना स्वीकार कर लिया।
टीम में ये रहे शामिल
चोरी के मामले को सुलझाने वाली टीम में एएसआई शैलेन्द्र सिंह, प्रदीप यादव, प्रधान आरक्षक बलवीर सिंह, प्रमोद सिंह, आरक्षक विवेक राय, विकास यादव, संजीव जांगड़े, सत्यकुमार पाटले तथा एसीसीयू से प्रधान आरक्षक आतिश पारिक, आरक्षक रवि यादव, तदबीर पोर्ते और राहुल सिंह शामिल रहे।

प्रधान संपादक