Explore

Search

August 9, 2025 6:46 pm

पुलिस संग राखी के पवित्र बंधन में बंधा शहर : रक्षा का वादा – सुरक्षा का इरादा – राखी की डोर – कानून की ओर , अभियान से जुड़ी भावनाएं

स्कूल कॉलेज की बच्चियों ने पुलिस के जवानों  को बांधा रक्षा सूत्र और लिया सुरक्षा का वचन

सड़को पर यातायात व्यवस्था संभालते ट्रैफ़िक के जवानों को भी राखी बाँध कर मनाया रक्षाबंधन का पर्व

बिलासपुर। रक्षाबंधन के अवसर पर बिलासपुर पुलिस ने रक्षा का वादा सुरक्षा का इरादा और राखी की डोर -कानून की ओर थीम पर चेतना जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया ।इस कार्यक्रम में पुलिस और आम नागरिकों के साथ एक अनोखा और मार्मिक रिश्ता देखने को मिला।

पुलिस लाइन और शहरभर में आयोजित इस कार्यक्रम में स्कूल-कॉलेज की बच्चियों ने पुलिस अधिकारियों और जवानों को राखी बांधी और सुरक्षा का संकल्प लिया।एसएसपी राजनेश सिंह के देख रेख में चल रहे चेतना अभियान के अंतर्गत यह आयोजन अपराध नियंत्रण और जन जागरूकता के प्रयासों को और मजबूत बनाने के उद्देश्य से किया गया।

इस अभियान के तहत लगभग 200 से अधिक पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों को राखी बांधी गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा डीएसपी मंजुलता केरकेट्टा डीएसपी भारती मरकाम रक्षित निरीक्षक भूपेंद्र गुप्ता सहित महिला पुलिस कर्मियों को भी छात्राओं ने राखी बांधकर रक्षा और सुरक्षा का संकल्प लिया।

कार्यक्रम के तहत त्योहार के दौरान चौक चौराहों पर यातायात और सुरक्षा व्यवस्था में तैनात ट्रैफिक पुलिस और अन्य ड्यूटी पर तैनात जवानों को भी राखी बांधी गई। बच्चियों के स्नेह ने पुलिस और नागरिकों के बीच विश्वास और आत्मीयता का बंधन और मजबूत कर दिया।

एएसपी ग्रामीण ने कहा

इस संबंध में एएसपी ग्रामीण अर्चना झा ने कहा कि इस तरह के जुड़ाव से महिलाओं और बच्चियों में पुलिस के प्रति भरोसा बढ़ेगा और अपराध रोकथाम में आम जनता की भागीदारी को बल मिलेगा। रक्षाबंधन के इस अवसर पर पुलिस और जनता का यह पवित्र बंधन शहर में शांति सुरक्षा और सद्भाव का संदेश देता है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS