प्रथम वर्ग में शुभम ने पहला तो भावी दूसरे और आयुष्मान तीसरे स्थान पर रहे
द्वितीय वर्ग में गरिमा प्रथम , सृष्टि द्वितीय तो शांभवी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया
बलौदा।बलौदा स्थित जय भारत इंग्लिश मीडियम स्कूल में राखी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें स्कूल के सभी छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
प्रतियोगिता को दो भागों में आयोजित की गई प्राथमिक कक्षा 3 से 5 एवं मिडिल से उच्चतर कक्षाएं कक्षा 6 से 12 । प्राथमिक वर्ग में शुभम साहू ने पहला स्थान प्राप्त किया जबकि भावी धीवर दूसरा तथा आयुष्मान गुप्ता तीसरे स्थान पर रहे। वहीं कक्षा 6 से 12 के वर्ग में गरिमा साहू ने पहले तो सृष्टि देवांगन दूसरे और शांभवी सिंह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय के डायरेक्टर गिरिराज गढ़ेवाल चेयरमैन सचिन यादव प्राचार्य डॉ. संजय कुमार वाइस प्रिंसिपल चूड़ामणि एवं कैंपस प्रिंसिपल रंजन कुमार साहू ने सभी विजेताओं को एवं प्रतिभागियों को बधाई दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे।

प्रधान संपादक