Explore

Search

October 15, 2025 9:35 am

तीन दिवसीय राज्य स्तरीय कब-बुलबुल उत्सव एवं हीरक पंख जाँच शिविर का समापन

15 जिलों से चयनित लगभग 400 कब-बुलबुल एवं 41 अधिकारी इस शिविर में शामिल हुए

बिलासपुर।छत्तीसगढ़ भारत स्काउट्स एवं गाइड्स द्वारा आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय कब-बुलबुल उत्सव एवं हीरक पंख जाँच शिविर का  समापन साइंस कॉलेज सरकंडा में हुआ। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला तथा अध्यक्षता राज्य मुख्य आयुक्त डॉ. सोमनाथ यादव ने की।

राज्य के 15 जिलों से चयनित लगभग 400 कब-बुलबुल एवं 41 अधिकारी इस शिविर में शामिल हुए शिविर की शुरुआत चार अगस्त को शुरू होकर 4 अगस्त तक चला। शिविर के दौरान शामिल होने वालो के सर्वांगीण विकास को केंद्र में रखते हुए रचनात्मक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया गया। फैंसी ड्रेस जंगल नृत्य ड्राइंग एवं पेंटिंग जैसी स्पर्धा हिस्सा लेने वालो को काफ़ी पसंद आया ।

समापन समारोह में प्रतिभागियों ने देशभक्ति लोक संस्कृति जन-जागरूकता और राष्ट्रीय एकता पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं जिनमें गीत नृत्य और अभिनय शामिल थे। दर्शकों की तालियों और बच्चों की प्रस्तुति की सभी ने सराहना की ।

मुख्य अतिथि के रूप में सुशांत शुक्ला ने कहा कि बुलबुल स्काउटिंग के वो नन्हे बीज हैं जिन्हें सेवा अनुशासन और नेतृत्व के मूल्यों से सींचा जाता है। ऐसे शिविर बच्चों का हौसला बढ़ाते हैं और समाज के प्रति जिम्मेदारी की भावना का अहसास कराते हैं।

समारोह की अध्यक्षता करते हुए डॉ. सोमनाथ यादव ने कहा कि यह आयोजन बच्चों के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। अनुशासनन सहभागिता और नेतृत्व की भावना जिस प्रकार बच्चों अपने प्रतिभा का प्रदर्शन किया वह सराहनीय है।

इस अवसर पर कोरबा जिला के मुख्य आयुक्त सादिक शेख, राज्य संगठन आयुक्त विजय कुमार यादव एवं शिविर संचालन शैलेन्द्र मिश्रा भी उपस्थित थे। इस दौरान सभी का आभार व्यक्त किया गया ।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS