सुकमा। सुकमा-दंतेवाड़ा अंतरजिला सीमा क्षेत्र के डोंगिनपारा जंगल में हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। केरलापाल एरिया कमेटी का सक्रिय सदस्य, ₹5 लाख का इनामी माओवादी कोटला गंगा उर्फ मुचाकी गंगा मुठभेड़ में मारा गया।
इस माओवादी की पहचान गोगुंडा, सुकमा निवासी के रूप में हुई है, जो लंबे समय से माओवादी गतिविधियों में संलिप्त था और एरिया कमेटी मेंबर (ACM) के पद पर कार्यरत था।
सुकमा पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण

एसपी सुकमा आईपीएस किरण चौहान ने बताया कि माओवादियों की मौजूदगी की सूचना पर केरलापाल थाना क्षेत्र अंतर्गत डोंगिनपारा जंगल में डीआरजी, एसटीएफ व सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने 29 जुलाई को सर्च ऑपरेशन प्रारंभ किया। इस दौरान माओवादियों और सुरक्षा बलों के बीच रुक-रुककर गोलीबारी हुई।
मुठभेड़ के बाद सर्च ऑपरेशन के दौरान माओवादी का शव, हथियारों और विस्फोटकों के साथ बरामद किया गया।
बरामद सामग्री
• बीजीएल लॉन्चर रायफल – 01
• बीजीएल पाउच – 01
• बीजीएल सेल – 09
• बीजीएल लॉन्चर कारतूस – 09
• वायरलेस सेट (चार्जर सहित) – 01
• डेटोनेटर – 11
• कोर्डेक्स वायर (गांठ सहित) – 04
• जिलेटिन रॉड – 02
• पिट्ठू बैग – 02
• एलीमीटर – 01
• बिजली वायर (लगभग 10 मीटर)
• नक्सली साहित्य – 05
• अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री
तीन जवान हुए घायल
इस मुठभेड़ के दौरान प्रेशर IED विस्फोट में डीआरजी के 03 जवान घायल हो गए। उन्हें सुरक्षित रूप से बाहर निकाल कर प्राथमिक चिकित्सा दी गई है। सभी की हालत फिलहाल स्थिर है।
पुलिस महानिरीक्षक सुंदर राज पी ने कहा

बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक आईपीएस सुन्दरराज पी. ने मुठभेड़ को सुरक्षाबलों की बड़ी सफलता बताया। उन्होंने कहा कि कठिन भौगोलिक परिस्थितियों और प्रतिकूल मौसम के बावजूद सुरक्षा बल निरंतर जनता की सुरक्षा और माओवाद के समूल अंत के लिए कार्य कर रहे हैं।
उन्होंने माओवादी कैडरों से हिंसा का मार्ग त्यागने और सरकार की पुनर्वास नीति का लाभ लेकर मुख्यधारा में लौटने की अपील की। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि माओवादी हिंसात्मक गतिविधियाँ जारी रखते हैं तो उन्हें कठोर परिणाम भुगतने होंगे।

प्रधान संपादक