Explore

Search

September 12, 2025 8:18 am

R.O. N0.17

Advertisement Carousel

एसएसपी दुर्ग ने दिए लंबित मामलो के शीघ्र निराकरण के निर्देश ,हिट एंड रन पर विशेष जोर

छत्तीसगढ़ ।दुर्ग जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने रविवार को पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित समीक्षा बैठक में एक वर्ष से अधिक समय से लंबित अपराध, चालान तथा धारा 173(8) दंड प्रक्रिया संहिता और 193(9) बीएनएसएस के अंतर्गत प्रकरणों के शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए।

बैठक में नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग भिलाई नगर छावनी एवं पाटन धमधा के पुलिस अनुविभागीय अधिकारियों के रीडर सहित यातायात उप पुलिस अधीक्षक सदानंद विंध्याराज और अन्य अधिकारी मौजूद थे।

अग्रवाल ने दुर्घटनाओं से जुड़े मामलों में विवेचकों को आईआरएडी IRAD एवं ईडीएआर EDAR से संबंधित कार्य एक सप्ताह के भीतर पूरा करने का टास्क दिया। साथ ही हिट एंड रन मामलों का जल्द निराकरण कर पीड़ितों को समय पर सहायता राशि उपलब्ध कराने पर जोर दिया।

उन्होंने अपराध और अपराधियों पर कड़ी निगरानी रखने तथा जनसंपर्क बढ़ाने के लिए थाना क्षेत्र में बीट प्रणाली तैयार करने और थाना में पदस्थ सभी अधिकारी-कर्मचारियों की जिम्मेदारी तय करने के निर्देश दिए।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS