बिलासपुर।क्रांतिवीर चंद्रशेखर आज़ाद की 119वीं जयंती के अवसर पर पर्यावरण प्रेमी मंच, बिलासपुर द्वारा एक विशेष पौधारोपण अभियान की शुरुआत की गई। यह अभियान आगामी सितंबर तक नगर के विभिन्न क्षेत्रों में सतत रूप से जारी रहेगा।
मंच के अध्यक्ष सुदेश दुबे साथी एवं महासचिव अमीन मुगल ने जानकारी देते हुए बताया कि मंच प्रतिवर्ष आज़ाद जी की जयंती को पर्यावरण संरक्षण के संकल्प के साथ मनाते हुए पौधारोपण करता है। इसी क्रम में इस वर्ष की शुरुआत राजकिशोर नगर उद्यान से की गई जहाँ नगर निगम के पूर्व पार्षद श्री निर्मल बत्रा की स्मृति में पौधारोपण किया गया।
इस अवसर पर श्रीमती पिंकी निर्मल बत्रा एवं अंकित बत्रा सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। प्रमुख रूप से मंच के उपाध्यक्ष रिंकू छाबड़ा संजय सोनी गौरव एरी भरत जुर्यानी पवन पांडेय अनूप केसरवानी पार्षद दिलीप पाटिल पार्षद प्रितेश सोनी निक्की सोनी अंकित प्रजापति नरेश नायर एवं मुन्ना खान का सहयोग उल्लेखनीय रहा।
कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेते हुए सभी उपस्थितजनों ने अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया।

प्रधान संपादक