Explore

Search

November 13, 2025 10:28 am

पूर्व सीएम भूपेश बघेल के घर ED का छापा


रायपुर। छत्तीसगढ़ में 3200 करोड़ के शराब घोटाला और महादेव सट्टा एप मामले में ईडी ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल के भिलाई स्थित निवास में दबिश दी है। सीआरपीएफ जवानों के साथ ईडी के अफ़सर पूर्व सीएम बघेल के भिलाई निवास पहुंचे. निवास के बाहर बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता और समर्थकों का जमावड़ा है। ईडी के छापामार कार्रवाई की खबर फैल रही है,कार्यकर्ता भी पूर्व सीएम के निवास की ओर रूख कर दिया है।

ईडी की छापामार कार्रवाई के बाद 26 मार्च को सीबीआई ने पूर्व सीएम के निवास पर छापा मारा था। 3200 करोड़ के शराब घोटाला कऔर महादेव सट्टा मामले में छापामारी कार्रवाई चल रही है।

ईडी की दबिश के बाद पूर्व सीएम बघेल ने एक्स पर पोस्ट कर ईडी की छापामार कार्रवाई की जानकारी दी। पूर्व सीएम ने पोस्ट में लिखा है कि विधानसभा में आज अड़ानी के लिए तिबारा में काटे जा रहे पेड़ों का मामला उठना था.
साहेब ईडी भेज दी है। पूर्व सीएम के पोस्ट के बाद पूरे प्रदेशभर में एक बार फिर ईडी की दबिश को लेकर चर्चा छिड़ गई है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS