Explore

Search

July 19, 2025 12:33 pm

Advertisement Carousel

छत्तीसगढ़ ट्रांसमिशन कंपनी ने पूरे किए चार बड़े कार्य, रेलवे और एनटीपीसी को मिलेगी गति

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और ट्रांसमिशन कंपनी के अध्यक्ष सुबोध सिंह ने इस उपलब्धि पर कंपनी की टीम को दी बधाई 

रायपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी ने प्रदेश की अधोसंरचना विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए चार प्रमुख परियोजनाओं को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। इन परियोजनाओं के पूर्ण होने से रेलवे एवं एनटीपीसी की विकास योजनाओं को गति मिलेगी।

ट्रांसमिशन कंपनी के प्रबंध निदेशक राजेश कुमार शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि रायपुर से कुरूद तक नई ब्रॉडगेज रेलवे लाइन में आ रही विद्युत लाइनों की बाधा को दूर कर दो नए टॉवर स्थापित किए गए हैं। इससे अब रेलवे कार्य में तेजी आएगी।

उन्होंने बताया कि कुरूद स्थित 400/220 केवी सबस्टेशन से राजिम के लिए 220 केवी की नई लाइन तथा राजिम सबस्टेशन की क्षमता को 320 एमवीए तक बढ़ाने का कार्य भी पूर्ण कर लिया गया है। इससे लगभग 50 हजार उपभोक्ताओं को सीधा लाभ मिलेगा।

श्री शुक्ला ने बताया कि एनटीपीसी की कोयला परियोजना के लिए आवश्यक 132 केवी लाइन का कार्य, जो ढाई वर्षों से लंबित था, अब पूर्ण कर लिया गया है। यह कार्य ग्रामीणों के विरोध के कारण रुका हुआ था। उच्च न्यायालय के निर्देश एवं पुलिस बल की उपस्थिति में इस कार्य को संपन्न किया गया।

उन्होंने बताया कि इन चारों परियोजनाओं में से दो कार्य कंपनी ने अपने संसाधनों और कर्मियों की दक्षता से स्वयं किए, जिससे लागत में लगभग 25 प्रतिशत की बचत हुई। इन कार्यों के लिए भिलाई स्थित वर्कशॉप में टॉवर निर्माण कर उन्हें स्थापित किया गया।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और ट्रांसमिशन कंपनी के अध्यक्ष सुबोध सिंह ने इस उपलब्धि पर कंपनी की टीम को बधाई दी है।

इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक संजय पटेल केएस मनोठिया ज्योति नन्नौरे एमएस चौहान वीके दीक्षित और मुख्य अभियंता अब्राहम वर्गीस भी उपस्थित थे।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS