Explore

Search

July 19, 2025 11:39 am

Advertisement Carousel

घेराबंदी कर बदमाशों के ठिकाने पर पहुंची पुलिस, तलवार और धारदार हथियार जब्त

बिलासपुर। सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में सक्रिय अपराधियों पर लगाम कसने पुलिस की टीम ने मंगलवार देर रात इंड्रस्ट्रियल एरिया में विशेष अभियान चलाया। पुलिस ने पूर्व में गंभीर आपराधिक गतिविधियों में लिप्त और वर्तमान में सक्रिय बदमाशों को चिन्हित कर उनके ठिकानों पर अचानक दबिश दी। यह कार्रवाई विशेष रूप से गणेश नगर, चुचुहियापारा और नयापारा क्षेत्र को केंद्रित कर की गई। इस दौरान 10 बदमाशों की गिरफ्तारी कर उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट, आबकारी एक्ट और प्रतिबंधात्मक धाराओं में कार्रवाई की गई है।

सीएसपी निमितेष सिंह ने बताया कि सिरगिट्टी क्षेत्र के गणेश नगर, चुचुहियापारा और नयापारा क्षेत्र में बदमाशों की लगातार शिकायतें मिल रही थी। इसके बाद एसएसपी रजनेश सिंह ने बदमाशाें के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। एसएसपी के निर्देश पर पुलिस की टीमों ने एक साथ कई ठिकानों पर दबिश देकर बदमाशों को उनके घरों से हिरासत में लिया। कुछ बदमाश प्रवृत्ति के युवक पुलिस की दबिश की भनक लगते ही मौके से भाग निकले। भागे बदमाशों की पहचान की जा चुकी है। उनकी तलाश की जा रही है। इस अभियान के दौरान 10 बदमाशों को पकड़ा गया। इनमें से कुछ के खिलाफ पहले से गिरफ्तारी वारंट हैं। कुछ को संदिग्ध अवस्था में रात के समय घूमते हुए पकड़ा गया। एक युवक के खिलाफ 34(2) छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई, उसके कब्जे से अवैध शराब जब्त की गई। वहीं दो युवकों से धारदार हथियार बरामद कर उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट की कार्रवाई की गई है।
इनकी हुई गिरफ्तारी
रोशन मांडवी पिता अनिल मांडवी, उम्र 22 वर्ष, महिमा नगर तिरुपति – निगरानी बदमाश
जावेद खान पिता शहजाद खान, उम्र 24 वर्ष, पटाया रघुनंदन नगर तिफरा – गिरफ्तारी वारंट
रोशन मांडवी पिता अनिल मांडवी, उम्र 24 वर्ष, आदर्श नगर पानी टंकी के पास – गिरफ्तारी वारंट
पनदीप पिता राजू दीप, उम्र 23 वर्ष, प्रधान मोहल्ला शिव मंदिर के पास – गिरफ्तारी वारंट
जवाहर बोर्ड, शिव विहार कला रोड – आबकारी एक्ट
अभिषेक कश्यप पिता पन्नालाल कश्यप, उम्र 24 वर्ष, तिफरा बाजार चौक – गिरफ्तारी वारंट
मनीष कांति पिता भारत कांति, उम्र 21 वर्ष, गणेश नगर नयापारा – आर्म्स एक्ट
अभिषेक कुर्रे पिता स्व. सुशील कुर्रे, उम्र 21 वर्ष, गणेश नगर नयापारा – आर्म्स एक्ट
अजीत कुशवाहा पिता जगन्नाथ कुशवाहा, उम्र 25 वर्ष, मन्नू खमरिया, थाना सीहोर, जिला जबलपुर – रात में संदिग्ध अवस्था में घूमना
निखिल कुशवाह पिता बलराम कुशवाहा, उम्र 18 वर्ष, दसारमन, थाना सनोई, जिला कटनी – रात में संदिग्ध अवस्था में घूमना

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS