Explore

Search

July 19, 2025 12:32 pm

Advertisement Carousel

डोलोमाइट खदान में युवक की नग्न लाश मिली, सिर कुचलकर हत्या की आशंका

बिलासपुर। चकरभाठा थाना क्षेत्र के हिर्री माइंस डोलोमाइट खदान क्षेत्र में बुधवार को एक युवक की नग्न लाश मिलने से सनसनी फैल गई। युवक की उम्र करीब 25 से 30 वर्ष बताई जा रही है। उसका सिर एक बड़े पत्थर से बुरी तरह कुचला हुआ था। आशंका है कि सिर पटककर उसकी हत्या की गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

चकरभाठा थाना प्रभारी उत्तम साहू के मुताबिक, घटना की सूचना हिर्री माइंस के सुरक्षा अधिकारी रमेश कुमार चौबे (58) ने दी थी। सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। युवक के शरीर पर कपड़े नहीं थे और सिर पर भारी पत्थर रखा हुआ था। घटनास्थल की परिस्थितियों को देखकर प्रथम दृष्टया हत्या की आशंका जताई जा रही है।
पुलिस के अनुसार, युवक के बांह पर टैटू बना हुआ है, जिससे उसकी पहचान की कोशिश की जा रही है। टैटू की तस्वीरें आडोलोमाइट खदान में युवक की नग्न लाश मिली, सिर कुचलकर हत्या की आशंका आसपास के थानों में भेजी गई हैं। इसके अलावा गुम इंसानों की रिपोर्ट खंगाली जा रही है। युवक के कपड़े भी मौके पर नहीं मिले हैं, जिससे अनुमान है कि हत्या के बाद पहचान छुपाने के उद्देश्य से हत्यारे कपड़े भी अपने साथ ले गए।
घटना स्थल भिलाई स्टील प्लांट के अधीनस्थ क्षेत्र में आता है, जिसकी सुरक्षा केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जिम्मे है। ऐसे में यह भी आशंका जताई जा रही है कि हत्यारे खदान क्षेत्र और उसकी सुरक्षा व्यवस्था से परिचित हैं। पुलिस यह भी मान रही है कि मृतक आसपास के ही गांव का हो सकता है। फिलहाल, युवक की शिनाख्त और आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस ने आसपास के गांवों में टीम रवाना की है। मामले में हर पहलू से जांच की जा रही है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS