नया रायपुर।सीमा सुरक्षा बल (BSF) द्वारा आज नया रायपुर स्थित BSF कैंप, सेक्टर – 17 में एक विशेष वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन का नेतृत्व ADG (ANO) BSF ने किया। कार्यक्रम में BSF के सभी अधिकारी और जवानों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और कैंप परिसर व आस-पास के क्षेत्रों में अनेक फलदार और छायादार वृक्ष लगाए।
इस अवसर पर ADG (ANO) BSF ने उपस्थित जवानों और अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है। उन्होंने वृक्षों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पेड़-पौधे न केवल हमें शुद्ध वायु प्रदान करते हैं, बल्कि वे पृथ्वी पर जीवन के संतुलन को बनाए रखने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

उन्होंने सभी कर्मचारियों से आग्रह किया कि वे अपने आस-पास के पर्यावरण को स्वच्छ, सुरक्षित और हरित बनाए रखने के लिए सक्रिय योगदान दें। साथ ही, हर व्यक्ति को साल में कम से कम एक पौधा जरूर लगाना चाहिए और उसकी देखभाल करनी चाहिए।
कार्यक्रम के समापन पर जवानों में पर्यावरण संरक्षण को लेकर एक नई ऊर्जा और जागरूकता देखने को मिली। यह पहल BSF की ओर से हरित भारत और स्वच्छ भारत अभियानों में एक महत्वपूर्ण योगदान मानी जा रही है।

प्रधान संपादक




