Explore

Search

December 8, 2025 9:48 am

भारी बारिश को लेकर बिलासपुर पुलिस और प्रशासन की अपील , सतर्क रहें, सुरक्षित रहें

बिलासपुर।जिले में हो रही लगातार भारी बारिश को देखते हुए बिलासपुर पुलिस एवं जिला प्रशासन ने नागरिकों से सावधानी बरतने और सतर्क रहने की अपील की है। प्रशासन ने सभी लोगों को सचेत करते हुए कहा कि मौसम की यह स्थिति जनजीवन को प्रभावित कर सकती है और कई स्थानों पर जलभराव, फिसलन और विसिबिलिटी में कमी जैसी समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं।

पुलिस विभाग के प्रवक्ता रश्मित कौर ने बाकायदा नागरिकों से अपील करते वीडियो में साफ दिखाई दे रही है कि बिना जरूरी काम से घर से बाहर न निकलें, विशेषकर निचले इलाकों से दूरी बनाए रखें जहां जलभराव की स्थिति गंभीर हो सकती है। इसके साथ खुले बिजली के तारों खंभों और टूटे पेड़ों से दूर रहने की चेतावनी दी है क्योंकि इनसे दुर्घटना की संभावना बढ़ जाती है।

उन्होंने आम जनता से अपील करते हुए कहा भी कहा कि कोई भी व्यक्ति नदी तालाब नाला या अन्य जल स्रोतों के पास न जाए क्योंकि जलस्तर में अचानक वृद्धि जानलेवा हो सकती है। आपात स्थिति में नागरिक तुरंत 112 पुलिस 101 दमकलन या 108  एम्बुलेंस पर संपर्क कर सकते हैं।

पुलिस और प्रशासन की टीमें पूरे जिले में तैनात हैं और हालात पर लगातार नजर रखे हुए हैं। नागरिकों से अफवाहों से दूर रहने और केवल सरकारी सूचना पर भरोसा करने का अनुरोध किया गया है।

प्रशासन ने कहा है कि आम नागरिकों की सुरक्षा उसकी सर्वोच्च प्राथमिकता है, और सभी से धैर्य और सहयोग की अपेक्षा की गई है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS