परिजनों की वापसी से उनके परिवारों में खुशी की लहर ,पुलिस अधीक्षक और उनकी टीम का जताया आभार
मुंगेली।छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में पुलिस द्वारा चलाए गए ऑपरेशन तलाश अभियान के तहत एक माह की अवधि में कुल 46 गुमशुदा व्यक्तियों को सकुशल बरामद किया गया।
पुलिस अधीक्षक आईपीएस भोजराम पटेल के निर्देश पर पिछले एक माह के भीतर 30 जून 2025 तक मुंगेली जिले में गुमशुदा लोगो की तलाश के लिए विशेष अभियान चलाया गया।
इस अभियान के तहत 2 बालक के साथ साथ 4 बालिकाएं, 29 महिलाएं और 11 पुरुषों को छत्तीसगढ़ सहित तेलंगाना महाराष्ट्र उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश बिहार और राजस्थान जैसे राज्यों से खोजकर उनके परिजनों को सौंपा गया।
गुमशुदा परिजनों की वापसी से उनके परिवारों में खुशी की लहर दौड़ गई और परिजनों ने पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल और उनकी टीम का आभार जताया।
पुलिस अधीक्षक आईपीएस पटेल ने कहा कि गुमशुदा बच्चों महिलाओं एवं अन्य व्यक्तियों के मामलों में त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं और आगे भी ऑपरेशन तलाश के तहत इस तरह के अभियान निरंतर जारी रहेंगे।

प्रधान संपादक