Explore

Search

July 7, 2025 7:51 am

R.O.NO.-13250/14

Advertisement Carousel

छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर जनरेशन कंपनी लिमिटेड के तीन अधिकारियों-कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति पर दी गई भावभीनी विदाई

राजू शर्मा जांजगीर चांपा ।अटल बिहारी वाजपेयी ताप विद्युत गृह मड़वा से जून माह में सेवानिवृत्त हुए अधीक्षण अभियंता विरेंद्र सिंह, मुख्य सुरक्षा सैनिक कन्हैया लाल चंद्रा एवं वरिष्ठ पर्यवेक्षक कुसवा राम यादव को मंगलवार को आयोजित एक गरिमामय समारोह में भावभीनी विदाई दी गई।

इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य अभियंता एस.डी. द्विवेदी, एन. लकरा एवं ए.के. शाह ने तीनों सेवानिवृत्त अधिकारियों-कर्मचारियों के दीर्घ एवं समर्पित सेवा कार्यों की प्रशंसा की तथा पॉवर कंपनी की ओर से उनका आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के दौरान  स्मृति चिह्न एवं सेवा प्रमाण-पत्र भेंट किए गए।

अधीक्षण अभियंता विरेंद्र सिंह ने 42 वर्ष 7 माह 8 दिन तक विद्युत मंडल एवं पॉवर कंपनी में सेवाएं दीं। उनकी नियुक्ति 24 नवम्बर 1982 को कोरबा स्थित केटीपीएस में टेक्निकल अप्रेंटिस के रूप में हुई थी।

मुख्य सुरक्षा सैनिक कन्हैया लाल चंद्रा ने 38 वर्ष 2 माह 19 दिन की सेवा दी। उन्होंने 13 अप्रैल 1987 को वितरण केंद्र महासमुंद में सुरक्षा सैनिक के रूप में कार्यभार ग्रहण किया था।

वहीं वरिष्ठ पर्यवेक्षक कुसवा राम यादव ने 40 वर्ष 2 माह की सेवा दी, जिनकी पहली नियुक्ति संयंत्र परिचारक श्रेणी-तीन के रूप में 30 अप्रैल 1985 को कोरबा में हुई थी।

सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने अपने अनुभव साझा करते हुए संगठन से जुड़े यादगार पलों को भावुकता के साथ स्मरण किया।

कार्यक्रम का संचालन कल्याण अधिकारी आर.एस. टेकाम ने किया जिन्होंने सेवानिवृत्त कर्मचारियों का जीवन परिचय प्रस्तुत किया। स्टाफ ऑफिसर अजय साहू ने सेवानिवृत्तजनों को समर्पित एक कविता का पाठ किया। आयोजित समारोह में रामनारायण राठौर एवं विजय कुमार मिश्रा का विशेष योगदान  रहा।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS