Explore

Search

January 26, 2026 8:18 am

ईओडब्ल्यू ने तेंदूपत्ता बोनस घोटाले में 11 आरोपी किए गिरफ्तार

वनमंडलाधिकारी अशोक कुमार पटेल पहले ही हो चुका है गिरफ्तार ,7 करोड़ रुपये की राशि में से एक बड़ा हिस्सा गबन का है मामला

रायपुर ।ईओडब्ल्यू ने तेंदूपत्ता बोनस वितरण में करोड़ों रुपये के घोटाले के मामले में कार्रवाई करते हुए वन विभाग के अधिकारियों समेत कुल 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।मामला वर्ष 2021 एवं 2022 के तेंदूपत्ता प्रोत्साहन पारिश्रमिक की राशि में हुए कथित घोटाले से जुड़ा है।

ईओडब्ल्यू द्वारा दर्ज अपराध क्रमांक 26/2025 के अनुसार, तत्कालीन डीएफओ अशोक कुमार पटेल ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए अन्य वन अधिकारियों एवं प्राथमिक लघु वनोपज समितियों के प्रबंधकों और पोषक अधिकारियों के साथ मिलकर संग्राहकों को दी जाने वाली लगभग 7 करोड़ रुपये की राशि में से एक बड़ा हिस्सा गबन किया।

जांच में दोषी पाए जाने पर जिन 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें चार वनकर्मी शामिल हैं उप वन क्षेत्रपाल चैतूराम बघेल, देवनाथ भारद्वाज, पोड़ियामी इड़िमा (हिडमा), एवं वनरक्षक मनीष कुमार बारसे। साथ ही सात प्रबंधक सत्यनारायण उर्फ शत्रु, मोहम्मद शरीफ, सी.एच. रमना चिदूरी सुनील नुप्पो रवि कुमार गुप्ता, आयतू कोरसा और मनोज कवासी को भी गिरफ्तार किया गया है।

गौर तलब है कि मामले के मुख्य आरोपी तत्कालीन वनमंडलाधिकारी अशोक कुमार पटेल को 17 अप्रैल 2025 को ही गिरफ्तार किया जा चुका है। उनके खिलाफ धारा 409 120बी भादवि के तहत मामला दर्ज है।सूत्रों के मुताबिक प्रकरण की जांच जारी है और अन्य लोगो की भूमिका की भी जांच की जा रही है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS