Explore

Search

September 8, 2025 12:33 am

ऑपरेशन आघात: 30 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ कोचिया गिरफ्तार, टाटा सूमो जब्त

जशपुर। एसएसपी शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में जिले में अवैध नशे के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन आघात के तहत पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। चौकी मनोरा पुलिस ने 30 लीटर महुआ शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी झारखंड से शराब लाकर छत्तीसगढ़ में खपाने की फिराक में था।

मनोरा पुलिस को 24 जून को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति लाल रंग की टाटा सूमो में अवैध शराब लेकर झारखंड से जशपुर की ओर आ रहा है। सूचना पर पुलिस ने ग्राम खरसोता के पास नाकाबंदी की। इसी दौरान एक संदिग्ध वाहन नजर आया, जिसे रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन चालक तेजी से वाहन लेकर भागने लगा। पुलिस ने पीछा कर वाहन को मनोरा गड़ियोटोली के पास पकड़ लिया, जहां वह अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वाहन चालक घायल अवस्था में मिला, जिसे तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। वाहन की तलाशी लेने पर सीट के नीचे छिपाकर रखे गए पांच जर्किन में कुल 30 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब बरामद हुई। आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम मुंताज अंसारी (40), निवासी जवाहरनगर, थाना कुसमी, जिला बलरामपुर बताया। उसने कबूल किया कि वह गोविंदपुर झारखंड से शराब लाकर कुसमी ले जा रहा था। शराब के संबंध में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। जब्त शराब और वाहन को भी कानूनी प्रक्रिया के तहत सुरक्षित किया गया है। इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक दिनेश पुरैना, प्रधान आरक्षक वितीन राम, आरक्षक रोशन पैंकरा, जगजीवन यादव और भीख राम भगत की अहम भूमिका रही।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS