Explore

Search

July 2, 2025 3:13 am

R.O.NO.-13250/14

Advertisement Carousel

कलेक्टर-एसएसपी ने गोशाला अध्यक्षों से कहा-गांव गोद लेकर आवारा पशुओं का करे प्रबंधन,पशु प्रबंधन को लेकर दिए जरुरी निर्देश

क्रूरता निवारण समिति की बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय, दुर्घटनाओं को रोकने के लिये ब्लैक स्पॉट चिन्हांकित करते हुये अस्थायी पशु शेड का निर्माण कर स्थानीय वालेंटियर्स की सहायता से पशुओं को रखे जाने का सुझाव

WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.13_4c6b1664
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.13_6350de1c
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.13_6dc79aad
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.13_fe49f8b4

बिलासपुर। कलेक्टर संजय अग्रवाल एवं एसएसपी रजनेश सिंह की मौजूदगी में जिला कार्यालय के मंथन सभाकक्ष में जिला पशु क्रूरता निवारण समिति की बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये। संयुक्त संचालक पशु चिकित्सा सेवायें बिलासपुर द्वारा जिला स्तरीय पशु क्रूरता निवारण समिति के सदस्यों की तथा पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के अंतर्गत निहित प्रावधानों एवं कार्यवाहियों की जानकारी दी गयी।

WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.15_d51e7ba3
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.14_1c66f21d
WhatsApp Image 2025-06-30 at 22.08.14_eaaeacde

कलेक्टर द्वारा अधिकारियों एवं गौशाला अध्यक्षों से घुमन्तू पशुओं के नियंत्रण हेतु सुझाव मांगा गया। बैठक में उपस्थित गौशालाओं के अध्यक्षों ने ग्रामीणों की सहभागिता से चरवाहों की व्यवस्था हेतु शत-प्रतिशत प्रयास किये जाने की सहमति दी। गौशालाओं के अध्यक्षों ने गांव गोद लेकर आवारा पशुओं के प्रबंधन पर सहमति जताई। इस अवसर पर सहायक कलेक्टर अरविंथ कुमारन डी भी मौजूद रहे।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने जिले में पशु तस्करी के दौरान पशु क्रूरता निवारण अधिनियम अंतर्गत किये गये कार्यवाही एवं वाहनों को राजसात किये जाने की जानकारी दी। सड़कों पर आवारा पशुओं के कारण होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिये ब्लैक स्पॉट चिन्हांकित करते हुये अस्थायी पशु शेड का निर्माण कर स्थानीय वालेंटियर्स की सहायता से पशुओं को रखे जाने का सुझाव दिया।

अध्यक्ष मां भुनेश्वरी गौशाला गतौरा ने ग्राम के पशुओं के लिये मानदेय पर चरवाहे की व्यवस्था किये जाने की बात कही। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने कहा कि प्राचीन परंपरा की भांति गांव के पशुओं को चराने एवं देखरेख के लिये ग्रामीणों की सहभागिता, आर्थिक सहयोग अथवा अन्य स्थानीय व्यवस्था के माध्यम से चरवाहों की व्यवस्था की जा सकती है। ग्रामीण आपसी सामंजस्य से यह सुनिश्चित करे कि आवारा पशुओं के कारण किसी प्रकार की कोई दुर्घटना न घटे। गौशाला अध्यक्षों को जिम्मेदारी दी गई कि अपने ग्रामों में इस प्रकार की व्यवस्था लागू कराने हेतु एक गांव गोद लेकर प्रयास करे।

अध्यक्ष जयगुरूदेव गौशाला भाड़ी द्वारा लखराम व भाड़ी में, अध्यक्ष कामधेनू गौशाला द्वारा लाखासार में, मां भुनेश्वरी गौशाला ने गतौरा में एवं अध्यक्ष वासुदेव गौशाला द्वारा ओखर, पचपेड़ी व मल्हार में ग्रामीणों की सहभागिता से चरवाहों की व्यवस्था हेतु शत प्रतिशत प्रयास किये जाने की सहमति दी। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा कई ग्रामों में आवारा पशुओं के कारण रबी फसल नहीं ले पाने की समस्या की ओर ध्यान आकृष्ट किया गया। जिस पर कलेक्टर द्वारा ग्राम के अन्य विभागों के स्थानीय कर्मचारियों की सहायता से पशुओं को व्यवस्थित रखने हेतु पशुपालकों को प्रेरित किये जाने निर्देशित किया गया।

इनकी रही उपस्थिति


बैठक में संयुक्त संचालक पशु चिकित्सा सेवायें डॉ. जी.एस.एस. तंवर, जिला शिक्षा अधिकारी अनिल तिवारी, अपर आयुक्त नगर निगम श्री खजांची कुमार, जिले के पंजीकृत गौशालाओं से श्री मंगतराय अग्रवाल, प्रमोद शर्मा, श्री रमाकांत पाण्डेय, संतोष कुमार, हेमंत कुमार, रघुनाथ वर्मा तथा इनके अतिरिक्त डॉ. टी.डी.सरजाल, डॉ. वीरेन्द्र पिल्ले, डॉ. ए.एस. रघुवंशी, डॉ. वाय. के. डहरिया, डॉ. राम ओत्तलवार, डॉ. हेमंत नेताम, डॉ. बी.पी.साहू, डॉ. प्रेमलता पटेल एवं उमेश कश्यप।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS