Explore

Search

October 23, 2025 6:39 pm

ढाबे में बिक रही थी शराब, वीडियो वायरल होने पर हरकत में आई पुलिस

बिलासपुर। कोटा क्षेत्र के गोबरीपाट स्थित महामाया ढाबे में खुलेआम शराब परोसने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई। वीडियो एसएसपी रजनेश सिंह तक पहुंचने पर कोटा पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए ढाबे से दो शीशी अंग्रेजी शराब और तीन खाली डिस्पोजल जब्त कर खानापूर्ति की। अगले दिन पुलिस ने ढाबा मैनेजर के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की।

जानकारी के अनुसार, इस ढाबे में लंबे समय से शराब परोसे जाने की शिकायतें मिल रही थीं, लेकिन पुलिस की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा था। रविवार को किसी ने ढाबे का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और अधिकारियों को भी भेजा। इसके बाद ही पुलिस ने आनन-फानन में कार्रवाई की। हालांकि मौके पर शराब पी रहे ग्राहक और ढाबा संचालक फरार हो चुके थे। ढाबे में रिकॉर्ड किए गए वीडियो में कर्मचारी ग्राहकों को बियर और अन्य ब्रांड की शराब उपलब्ध कराने की बात कहते दिख रहे हैं। लेकिन पुलिस को वहां से सिर्फ व्हिस्की की दो शीशियां और तीन डिस्पोजल गिलास मिले। इस आधार पर मैनेजर धनीराम मानिकपुरी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
इस मामले में शराब तस्करी की भी आशंका जताई जा रही है। बताया जाता है कि इस ढाबे में सरकारी दुकानों से कम कीमत पर शराब उपलब्ध कराई जाती थी। आशंका है कि एमपी से शराब लाकर यहां बेची जा रही थी। इससे पहले भी कोटा क्षेत्र में जंगल के रास्ते शराब तस्करी के मामले सामने आ चुके हैं। साथ ही क्षेत्र में महुआ शराब की भी खुलेआम बिक्री हो रही है। ढाबे से मिली शराब की मात्रा और वायरल वीडियो की सच्चाई के बीच भारी अंतर को देखते हुए पुलिस की भूमिका भी संदेह के घेरे में है। आशंका है कि कार्रवाई की सूचना पहले ही संचालक को मिल गई थी, जिससे वह भाग निकला।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS