Explore

Search

October 17, 2025 8:31 am

दुर्ग पुलिस की बड़ी कार्रवाई: जुआ खेलते 18 गिरफ्तार, 10.82 लाख नगद और 20 मोबाइल जब्त


दुर्ग। अंजोरा चौकी पुलिस ने जुआ खेलते 18 लोगों को रंगेहाथ गिरफ्तार कर एक बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपियों के कब्जे से 10 लाख 82 हजार रुपये नकद, 52 पत्तियों की ताश और 20 मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं। यह कार्रवाई महमरा स्थित पृथ्वी पैलेस की बाउंड्री के पीछे की गई, जहां सभी आरोपी जुआ खेलते पाए गए।

घटना की जानकारी मिलने पर चौकी अंजोरा प्रभारी उपनिरीक्षक खगेंद्र पठारे के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची। टीम में प्रधान आरक्षक आशीष राजपूत, राकेश सिंह, आरक्षक सुमन मंडावी, कमल नारायण ठाकुर और हिरेन्द्र निषाद शामिल रहे। पुलिस टीम ने मौके पर घेराबंदी कर 18 आरोपियों को ताश खेलते हुए गिरफ्तार किया। इनके खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3(2), 5 के तहत अपराध दर्ज कर कार्यवाही की गई है।

पुलिस के अनुसार आरोपी खुले में बैठकर 52 पत्तियों से हार-जीत का दांव लगा रहे थे और भारी मात्रा में नकदी दांव पर लगी थी। सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

गिरफ्तार जुआरी

दिनेश जोशी (29) निवासी नंदनी रोड भिलाई,
हर्षित जैन (26) महावीर नगर दुर्ग,
साहिल हरनखेड़े (25) राजीव नगर दुर्ग,
गोपी सोनकर (28) शिवपारा दुर्ग,
संदीप सिंह (29) ऋषभ ग्रीन सिटी पुलगांव,
भवीन जैन (33) ब्राम्हणपारा दुर्ग,
पप्पू साहू (38) राजीव नगर दुर्ग,
नीलम कुमार (26) सदर बाजार दुर्ग,
चंदन सोनवानी (29) मठपारा दुर्ग,
टेकेश्वर देवांगन (27) उरला मोहननगर,
नरेश जैन (40) ऋषभ ग्रीन सिटी पुलगांव,
हर्ष देवांगन (28) नया पारा रोड दुर्ग,
भुनेश्वर चंद्राकर (31) कर्मचारी नगर मोहननगर,
हेमलाल ढीमर (26) रुआबांधा भिलाईनगर,
खुशाल सरवैया (31) तकियापारा दुर्ग,
मनय जैन (31) गांधी चौक दुर्ग,
विनोद गोवानी (40) सिंधी कॉलोनी दुर्ग,
भूपेन्द्र गुप्ता (30) शंकर नगर दुर्ग।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS